पश्चिमी चंपारण. उत्तरप्रदेश से बिहार पश्चिम चंपारण के रास्ते नए राजमार्ग से जुड़ेगा. इसके लिए गंडक नदी पर 4000 करोड़ की लागत से फोरलेन पुल का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार भू अर्जन के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को दो अरब 18 करोड़ रुपए आवंटित भी कर दिया गया है. एक साल से अधर में लटकी इस योजना की फाइल को बिहार में एनडीए सरकार बनते ही हरी झंडी दे दी गई है.
बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पथ निर्माण विभाग के मंत्री रहते हुए उनके निर्देश पर इस फाइल को अधर में डाल दिया गया था. लेकिन, अब पश्चिम चंपारण के पूजहा-पटजीरवा से यूपी का सेवरही पुल जुड़ेगा. पश्चिम चम्पारण के नौतन विधानसभा क्षेत्र के गंडक नदी पर पूजहा पटजिरवा पुल निर्माण के लिए सरकार ने 4000 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी है.
काफी हाइटेक है नीतीश कुमार की नई कार, कई फीचरों से है लैस, जानें मॉडल और कीमत
रक्सौल से दिल्ली की दूरी 110 किमी को जाएगी कम
भाजपा सांसद सह प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि इसके पूर्व 2 अरब 18 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण करने के लिए पहले ही केन्द्र सरकार ने राशि दे दी थी. पूजहा पटजिरवा से सेमरही फोरलेन के पुल बन जाने से गोरखपुर की दूरी 35 किलोमीटर और रक्सौल से दिल्ली की दूरी 110 किलोमीटर कम हो जाएगी. वहीं इस पुल के बनने से हर साल करोड़ों रुपये के डीजल- पेट्रोल की बचत भी होगी.
NDA की सरकार ने 20 दिन में किया यह कम
सांसद डॉ संजय जयसवाल ने आरोप लगाया है कि बिहार में जब महागठबंधन की घोटाला की सरकार थी उस समय पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव थे. वह जानबूझ कर जमीन अधिग्रहण का मामला लटकाए हुए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मात्र 20 दिन की सरकार ने यह काम पूरा कराया. यहां तक की इस पुल के निर्माण के लिये डीपीआर भी तैयार हो गया है.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Delhi news, Gandak river
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 15:54 IST