रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी

रिपोर्टः मिथिलेश कुमार गुप्ता
नीमच. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच में आज बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 2 शुभारंभ किया. उन्होंने नीमच से उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान दशहरा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां रक्षा मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को जनता का आशीर्वाद चाहिए. शिवराज सिंह चौहान राजनीति के धोनी हैं.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा दशहरा मैदान से रवाना हो गई. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री मोहन यादव, और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा रथ के साथ रवाना हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा सीएम शिवराज ने लोगों की सेवा की है, इसलिए उन्हें जनता का विश्वास मिलता है. राजनीति के धोनी शिवराज सिंह चौहान हैं, शुरुआत कैसी भी हो, लेकिन अच्छा फिनिश देकर मैदान जीतना जानते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, इसमें मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान है. 2003 से पहले एमपी की जीडीपी 71 हजार 594 करोड़ थी. जो आज 13 लाख 82 करोड़ करोड़ हो गई है. देश की अर्थव्यवस्था में एमपी का 3 प्रतिशत योगदान था, जो अब बढ़कर 4.8% हुआ है.

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा एमपी में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहित योजनाओं को बंद कर दिया और केंद्र की योजनाओं को बाधित किया. कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब गरीब ही रह गया. अब नीति आयोग की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के नेतृत्व रहते हुए 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर चले गए.

स्टालिन के बयान पर टिप्पणी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा भारत चांद पर पहुंच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, लेकिन कांग्रेस का राहुल यान 20 साल से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर कहा यह लोग सनातन समाप्त करने की बात कर रहे हैं. हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं. सनातन धर्म में जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक दल के नेता ने सनातन के खिलाफ टिप्पणी की है, क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए.

Tags: Defense Minister Rajnath Singh, MP BJP, Neemuch news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *