रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन कुछ ही दिनों में आने वाला है. इसको लेकर बाजार में खरीदारी शूरू हो गई है. आमतौर के प्रचलन में राखी सुबह के समय ही बांधी जाती है. उसके बाद लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं. अगर आप इस रक्षाबंधन हजारीबाग में रहने वाले हैं तो आपको इस खबर में हजारीबाग शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टॉप 5 लोकेशन के बारे में बताएंगे. जहां जाकर अपने फेस्टिवल को और भी खास बना सकते हैं.
कनहरी पहाड़
हजारीबाग शहर के एक कोने में स्तिथ कनहरी पहाड़ एक कमाल का लोकेशन है. तीन ओर से जंगल और एक और से शहर से घिरा ये पहाड़ अपने खूबसूरती से आपका मन मोह लेगा। पहाड़ की ऊंचाई से आप पूरा शहर आप अपनी आंखो से देख सकते है. साथ ही पहाड़ की उंचाई पर कमाल ही ठंडी हवा बहती रहती है. यहां चढ़ने के लिए पहाड़ में 601 सीढियां है. ट्रेकिंग के शौकीन लोगो के पीछे से ट्रेकिंग का रास्ता है. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
हजारीबाग झील
हजारीबाग का झील शहर का ह्रदय स्थल कहा जाता है. यहां का पानी और ठंडी हवा आपको शुकून के दुनिया में ले जायेंगे. झील में अगल बगल में बच्चो के लिए दो पार्क भी है. जहां आसानी से बच्चे खेल सकते हैं. साथ ही आप अपना समय आसानी से व्यतीत कर सकते है. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
जुलजुल की पहाड़ी
हजारीबाग के जुलजुल पहाड़ी हिमाचल प्रदेश के सोलेंग वैली का मिनी वर्जन है. ठंडी हवा और प्रकृति आपको अपनी और आकर्षित करेगा. साथ ही आपको शानदार व्यू प्वाइंट देखने को मिलेगा. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
निर्मल महतो पार्क
हजारीबाग का निर्मल महतो पार्क शहर के खास लोकेशन पर है. यहां आपको कई आर्ट देखने को मिलने जायेंगे. साथ ही डायनासोर की बढ़ी बढ़ी मूर्तियां आपको मानव समाज के पूर्व में ले जायेगी. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
छड़वा डैम
हजारीबाग का छड़वा डैम एक बेहद ख़ास पिकनिक स्पॉट है. इसी डैम से शहर का आधिकांश पानी सप्लाई होता है. मीठा पानी होने के कारण यहां का मौसम इन दिनों काफी मनमोहक होता है. यहां जाने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है लिंक नीचे दिया गया है.
(नोट: जुलजुल पहाड़ और छड़वा डैम में खान पान के सामानों की दुकानें नहीं होती है. पैक करवा के ले जा सकते है या वहां बनाकर खा सकते हैं.)
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 23:47 IST