रक्षाबंधन पर शनि-गुरु का बन रहा दुर्लभ संयोग, ये 5 राशि वाले होंगे मालामाल! देवघर के पुरोहित से जानें सब

परमजीत कुमार/देवघर. सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. इस साल रक्षाबंधन 31 तारीख को मनाया जाएगा. वहीं, रक्षाबंधन पर 200 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. शनि और गुरु ग्रह वक्री होकर अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे. जबकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में इसका असर राशियों पर भी देखने को मिलेगा.

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित सह ज्योतिषाचार्य बाबा प्रमोद श्रृंगारी ने लोकल 18 को बताया कि रक्षाबंधन पर 200 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. शनि और गुरु ग्रह वक्री होकर अपनी स्वराशि पर विराजमान रहेंगे. इसका 5 राशियों पर बेहद सकारात्मक असर रहने वाला है. मेष, वृषभ, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत हैं. इनका भाग्योदय होने वाला है.

होगा ये बड़ा फायदा
मेष राशिः इस राशि वालों के लिए सावन पूर्णिमा सुखद संकेत लेकर आ रही है. पूर्णिमा का दिन लाभ का दिन साबित होने वाला है. परिवार के सदस्य जैसे भाई व बहन से लाभ मिलने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अलग-अलग जगहों से पैसे मिल सकते हैं. आय ज्यादा होने के कारण बचत भी ज्यादा होने वाली है. इसके अलावा पैतृक सम्पति से धन लाभ होगा.

वृषभ राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन बेहद सकारात्मक रहने वाला है. यह दिन आप के लिए सोने पे सुहागा जैसे रहने वाला है. हर तरफ से अच्छा संदेश आएगा. सोचा हुआ कार्य जरूर पूर्ण होगा. घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. व्यापार में निवेश करने के लिए समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. धन बढ़ोतरी के कारण परिवार मे खुशियां आएंगी और वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.

कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन सकारात्मक रहने वाला है. कन्या राशि के जातक कार्यक्षेत्र में राज्योग का लाभ लिखा है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वहीं, नए वाहन खरीदने का योग बन रहा है. अगर कोर्ट कचहरी के काम हैं, तो उससे राहत मिलेगी. सेहत भी अच्छी रहने वाली है. व्यापार में आर्थिक लाभ पहुंचेगा.

तुला राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन सकारात्मक रहने वाला है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय शुभ रहने वाला है. रिजल्ट आने की संभावना है. संतान संबंधी समस्या दूर होगी. इसके साथ ही अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में भी आर्थिक लाभ पहुंचेगा.

एक साथ प्रदोष और एकादशी व्रत रख सकते हैं क्‍या? फायदा होगा या नुकसान, देवघर के ज्‍योतिषी से जानें समाधान

कुंभ राशिः इस राशि वालों के लिए पूर्णिमा का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. धन लाभ होगा. साधनों में वृद्धि होगी. मित्रों से भी लाभ पहुंचने वाला है. लम्बे समय से रुके हुए कार्य जरूर पूर्ण होंगे. कार्य क्षेत्र में भी आपको लाभ होगा. आपके काम की बॉस प्रशंसा करेंगे. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.( नोट: यह खबर मान्‍यता पर आधारित है. न्‍यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Horoscope Today, Local18, Raksha bandhan, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *