शिखा श्रेया/रांची. रक्षाबंधन आने में अब बस दो ही दिन बाकी हैं. ऐसे में बहनों के मन में एक ही सवाल होता है कि रक्षाबंधन के दिन कैसे स्टाइलिश व थोड़ा अलग हटके और खास दिखें, तो अगर आप भी इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में चल रहे इंटरनैशनल ट्रेड फेयर एक्सपो में आ जाइए. यहां आपको पंजाबी जूती के ऐसे कलेक्शन मिलेंगे जिसे पहनते ही आपकी लुक में चार चांद लग जाएगी.
पंजाबी जूती का स्टॉल लगाए पवन बताते हैं कि हम पंजाब से आए हैं और हमारे पास पंजाबी और जयपुर की जूती का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है. रक्षाबंधन को देखते हुए हमने खास कर पायल जूती व मिरर जूती मंगवाई है, जिसमें पायल व मिरर का काम होता है. इन जूती की खासियत यह है कि इसे आप फेस्टिवल या कैजुअल दोनों समय कैरी कर सकती हैं. वहीं यह जूती लंबे समय तक टिकेगी हम इसकी गारंटी भी देते हैं.
कई वैरायटी की जूती मौजूद
इस जूती के स्टॉल में आपको कई वैराइटी की जूती मिल जाएंगी,जैसे पायल जूती, जिसमें पायल का काफी खूबसूरत काम है. इसकी कीमत 300 से 500 के बीच है. मिरर वर्क जूती उपलब्ध है, जिसमें छोटे-छोटे कांच का काम किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और निखर कर आ रही है. इसकी कीमत 400 से 600 रुपए के बीच है.
इसके अलावा यहां पर ब्रांच ऑक्सिडाइज वर्क जूती मिलेगी वह भी हिल्स में. यहां पर पीकॉक डिजाइन व फ्लावर डिजाइन की जूती उपलब्ध है. इसकी कीमत 300 से 500 रुपए के बीच है. साथ में गोल्डन जूती, सिल्वर वर्क जूती व हैंड वर्क कढ़ाई जूती के कलेक्शन आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी होंगे. इन जूती की खास बात यह है कि आप इसे रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि बाहर के रोजमर्रा के काम के लिए भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह बहुत ज्यादा हैवी नहीं हैं और काफी आरामदायक है.
मन मुताबिक करवा सकते हैं तैयार
पवन बताते हैं कि यहां पर जूती लोग अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं, जैसे रक्षाबंधन या शादी सीजन के लिए भी लोग कई बार जूती में कुछ खास तरह का डिजाइन बनवाना पसंद करते हैं. रक्षाबंधन को लेकर बहुत सारी बहनों ने भी हमें कस्टमाइज्ड करने का आर्डर दिया है. साथ ही हम पूरे भारत में होम डिलीवरी करवा देते हैं. यानी लोग व्हाट्सएप में जूती के फोटो देख हमें ऑर्डर कर सकते हैं.
पवन आगे बताते हैं कि खास बात यह है कि आपको आरामदायक तो लगेगा ही, साथ ही इसका डिजाइन ऐसी है कि आप इसे रक्षाबंधन हो या किसी की शादी या पार्टी फंक्शन हो, आप सब में इसे पहन सकते हैं. यह जींस से लेकर घाघरा, साड़ी या वन पीस में भी काफी खूबसूरत दिखेंगी. अगर आप भी खूबसूरत डिजाइनर जूती काफी कम दामों में घर बैठे ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस नंबर पर 9780641682/8437904761 संपर्क कर सकते हैं. साथ ही रांची के मोराबादी मैदान में चल रहे मेले में भी 4 सितंबर तक आकर शॉपिंग कर सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Rakshabandhan, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 10:09 IST