सच्चिदानंद, पटना. अपने पढ़ाने के तरीकों को लेकर देश-विदेश में चर्चित खान सर के लिए भी रक्षाबंधन बेहद खास होता है. अपने कोचिंग में पढ़ने वाले सभी लड़कियों को खान सर अपनी बहन मानते हैं. आज रक्षाबंधन के मौके पर खान सर की कोचिंग में विशेष व्यवस्था की गई थी. आलम यह था कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी. वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार खान सर कोचिंग में पढ़ने वाली सभी लड़कियों से राखी बंधवाते हैं. इस साल भी ऐसा ही कार्यक्रम रखा गया.
दस हजार से भी ज्यादा लड़कियां इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में जुट गई. खान सर भी सभी के पास घूम-घूम कर राखी बंधवा रहे थे. कार्यक्रम खत्म होते-होते खान सर का हाथ राखियों से भर गया. राखियों की संख्या लगभग 7000 हो गई. इसके बाद खान सर ने कहा कि इतना ज्यादा राखी हो गया कि चार पांच आदमी से खुलवाना पड़ेगा.
7000 से भी ज्यादा राखी बंधवाई
खान सर की प्रसिद्धि किसी से छिपी हुई नहीं है. रक्षाबंधन के दिन तो गुरु-शिष्य नहीं, बल्कि भाई-बहन का प्रेम कोचिंग में देखने को मिलता है. भद्रा से पहले राखी बंधवाने के लिए खान सर ने अपने कोचिंग में आज ही रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में अपनी बहनों यानी कि पढ़ने वाली लड़कियों के लिए खाने का भरपूर प्रबंध किया गया था. सभी छात्राएं सुबह से राखी लेकर कोचिंग पहुंचने लगी. जब खान सर राखी बंधवाने के लिए अपनी बहनों के बीच पहुंचे तो राखी बंधवाने का सिलसिला घंटों चला.
उसके बाद खान सर का दाहिना हाथ राखियों से भर गया. खान सर ने बताया कि यह करीब 7000 हजार राखियां मेरे हाथों में है. इसको अभी खोलूंगा और एक-एक राखी गिन कर बताऊंगा.
ढाई घंटे तक चला यह सिलसिला
राखी बंधवाने का यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चलता रहा. खान सर खुद एक-एक छात्रा के पास जाकर राखी बंधवा रहे थे. इसके बावजूद कुछ लड़कियां बच भी गई. इसके बाद खान सर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे विश्व में इकलौता ऐसा इंसान होऊंगा जो सबसे ज्यादा राखी बंधवाता है. हर साल यहां इसी तरह की तस्वीर देखने को मिलती है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये सभी लड़कियां सिर्फ छात्राएं नहीं, बल्कि अपनी बहन है. इनके लिए आज गोलगप्पा सहित कई पकवान की भी व्यवस्था की गई है, जो मैं अपने हाथों से परोस कर खिलाऊंगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 18:56 IST