रक्षाबंधन पर इस रेस्टोरेंट ने दिया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेगा ये डेजर्ट

शिखा श्रेया/ रांची. रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ जगह आज यानी 30 अगस्त को वहीं कुछ जगह कल यानी 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में भाइयों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अपनी बहन को इस रक्षाबंधन क्या तोहफ़े दिया जाए और राखी बांधने के बाद कहां घुमाने व खिलाने ले जाया जाए. जिससे रक्षाबंधन का त्योहार उनकी बहन के लिए यादगार बन जाए. अगर आपके मन में यह ख्याल आ रहा है तो यह खबर पढ़कर यकीन मानिए आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी.

दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू स्थित रेस्टोरेंट ने रक्षाबंधन पर स्पेशल ऑफर निकाला है. जहां पर अगर आप अपनी बहनों को लेकर रक्षाबंधन के दिन आते हैं. तो आपको खाने के बाद मुफ्त में डेजर्ट तो दिया जाएगा. साथ में एक से बढ़कर एक वैरायटी के कंप्लीमेंट्री ड्रिंक भी मुफ्त में मिलेगी. इतना ही नहीं बल्कि आपको अपने टोटल बिल में 20% का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

डेजर्ट व कंप्लीमेंट्री ड्रिंक में है कई वैरायटी उपलब्ध
होटल रेस्टोरेंट पपाया के मैनेजर अंजनी ने लोकल 18 को बताया हमारे पास डेजर्ट में जेडी केक, हॉट चॉकलेट केक, चीज़ी केक, स्ट्रौबरी आइस क्रीम विद केक,केक चॉकलेट बोर्न विथ फायर मौजूद है. लोग अपने मनपसंद डेजर्ट चुन सकते हैं. वही, कंप्लीमेंट्री ड्रिंक में व्हाइट आईलैंड,एग्जॉटिका,अमेजिंग फ्रिज,स्पाइसी डिलाइट, गाउवा सरप्राइज जैसे मॉकटल्स मौजूद है.लोग अपने पसंद से कस्टमाइज भी करा सकते हैं.साथ ही अपने मनपसंद मॉकटेल चुन सकते हैं.

सिर्फ रक्षाबंधन पर रहेगा ये ऑफर
उन्होंने आगे बताया इन कंप्लीमेंट्री ड्रिंक पर डेजर्ट के अलावा लोग यहां पर एशियन फूड का ऑथेंटिक टेस्ट ट्राई कर सकते हैं. यहां पर आपको चीनी, जापानी, मलेशिया, थाईलैंड, अमेरिकन व मैक्सिकन जैसे कंट्री के लोकप्रिय व्यंजन वह भी अपने बिल्कुल ऑथेंटिक टेस्ट और ऑथेंटिक स्टाइल में परोसा जाता है. जैसे डिमसम या मशरूम ट्रफल चीज यहां जैसा आपको पूरे रांची में और कहीं नहीं मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ रक्षाबंधन के दिन के लिए ही है.

Tags: Local18, Rakshabandhan, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *