‘योद्धा’ बनकर छा गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म में मिलेगा एक्शन के साथ थ्रिल का फुल डोज

नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें राशि खन्ना, दिशा पाटनी और सनी हिंदुजा ने अहम भूमिका निभाई है. देशभक्ति से लबरेज ये मूवी एक्शन और थ्रिल से भरी हुई है. वैसे तो ये मूवी भारत और पाकिस्तान बैकड्रॉप पर आधारित है, जिस पर अभी तक कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ में क्या खास है, ये जानने के लिए इस रिव्यू को जरूर पढ़ें.

‘योद्धा’ फिल्म की कहानी अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो टास्क फोर्स योद्धा का हिस्सा है. इस टास्क फोर्स को अरुण कटयाल के पिता ने बनाया था, जो एक मिशन के दौरान शहीद हो जाते हैं. इसके बाद अरुण कटयाल भी देश की सेवा करने के लिए टास्क फोर्स को जॉइन कर लेता है. अरुण कटयाल एक जांबाज कमांडो है, जो मिशन के दौरान जरूरत पड़ने पर सीनियर्स के
आर्डर्स को फॉलो नहीं करता है और अकेले ही दुश्मनों को धूल चटा देता है.

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत में कुछ आतंकवादी भारतीय प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं. उस वक्त अरुण कटयाल भी प्लेन में मौजूद होता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह प्लेन को आंतकवादियों से छुड़ाने में नाकाम हो जाता है. इसके बाद अरुण कटयाल समेत उसके सभी साथियों को सस्पेंड कर टास्क फोर्स बंद कर दिया जाता है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है. एक बार फिर आतंकवादी भारतीय प्लेन को हाइजैक करने की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन क्या इस बार अरुण कटयाल आतंवादियों से प्लेन को आजाद करवा पाएगा, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

एक्टिंग
‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरदस्त एक्टिंग की है. आर्मी ऑफिसर के किरदार में वह फिट दिखे हैं. उन्होंने अपने एक्शन अवतार से होश उड़ा दिए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. राशि खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग भी अच्छी है. वहीं, फिल्म में दिशा पाटनी चौंकाती हैं. उन्हें बहुत कम स्पेस मिला है, लेकिन वह अपने काम से इम्प्रेस करती हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में सनी हिंदुजा की एंट्री होती है, जिनका काम देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे. ‘योद्धा’ में तनुज वीरवानी ने भी बढ़िया काम किया है.

डायरेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म बीच-बीच में थोड़ी स्लो है, लेकिन इसका डायरेक्शन जबरदस्त है. फिल्म में एक्शन और रोमांच का फुल डोज है. इसमें सस्पेंस का भी तड़का लगाया गया है, जो स्क्रीन पर कामयाब नजर आता है.

अगर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन हैं और अगर नहीं भी हैं, तो भी आपको ये मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Disha Patani, Entertainment news., Film review, Raashi Khanna, Sidharth Malhotra

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *