नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वह इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा झामफाड़ एक्शन करते हुए नजर आएंगे. अगले महीने सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच एक्टर ने फिल्म का एक बिहाइन्ड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो काफी चौंकाने वाला है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट योद्धा की शूटिंग की झलक दिखाई है जिसमें वह कभी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वह कभी दुश्मनों पर गन से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं, तो कभी हैंड-टू-हैंड फाइट करते हुए दिख रहे हैं. सिद्धार्थ ने वीडियो में दिखाया है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कैसे हुई थी. ‘योद्धा’ में वह कमांडो अरुण कटयाल के किरदार में नजर आएंगे.
एक्शन करते हुए दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
बीटीएस वीडियो को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘लाइट कैमरा बिहाइन्ड द एक्शन. अरुण कटयाल बनने से लेकर बाकी सब कुछ. योद्धा 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ 29 फरवरी को ‘योद्धा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.
करण जौहर ने प्रोड्यूस की फिल्म
‘योद्धा’ फिल्म में सिद्धार्ध मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का पहला गाना ‘जिंदगी तेरे नाम’ रिलीज हो चुका है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे राशि खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. ‘योद्धा’ को सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर बनी है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीरीज में दिखाया था एक्शन अवतार
इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को लोगों से मिक्स रिव्यूज मिले थे. अब देखना है कि उनकी नई फिल्म ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.
.
Tags: Disha Patani, Entertainment news., Karan johar, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 14:53 IST