‘योजना का लाभ नहीं मिला, बस ये कर दें’, सीएम योगी बोले- सबको मिलेगा फायदा

अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे और अब सूर्य भगवान की किरणों से ही अयोध्या जगमग होने जा रही है. यही नहीं प्रदेश में अब फैमिली आईडी भी बनाई जा रही है जिससे जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है. आप उन्हें इस फैमिली आईडी के तहत उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित अयोध्या जरूरी है. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अयोध्या के साथ है. सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी से 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर चुके है. अब जनपद भी अयोध्या, मंडल भी अयोध्या तो प्रभु राम को अयोध्या में विराजना ही था. उन्होंने कहा कि लगभग 1100 करोड़ की विकास परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की 40 मेगावाट की परियोजना का लोकार्पण और 40 मेगावाट की परियोजना का शिलान्यास शामिल है.

विश्व की पहली सोलर सिटी बनेगा अयोध्या धाम
उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम विश्व की पहली सोलर सिटी के रूप में स्थापित होने जा रही है. सीएम योगी अयोध्या के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने चार दिवसीय किसान मेले और कृषक प्रदर्शनी का समापन भी किया और 1090 करोड़ की 411 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपना भाषण शुरू किया और कहा कि अयोध्या को विश्व की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

सुख समृद्धि का नया मार्ग अयोध्या में खुला
उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास में जो भी समस्याएं आई और जिन्हें भी पीड़ा पहुंची; आज उनकी आय 50 गुना अधिक बढ़ गई है. सुख समृद्धि का नया मार्ग अयोध्या में खुला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का संदर्भ लेते हुए प्रश्न किया कि क्या यह लोग अयोध्या को इस तरह से सजा और संवार सकते थे? जनता के बीच से आवाज आई के किसी भी दशा में नहीं. इस पर योगी जी ने कहा तब ऐसे दलों का बोझ उठाने की क्या जरूरत है?

'योजना का लाभ नहीं मिला, बस ये कर दें', सीएम योगी बोले- बड़ी खुशखबरी, सबको मिलेगा फायदा

विश्व की तीसरी शक्ति के रूप में स्थापित होगा भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व की तीसरी शक्ति के रूप में स्थापित कर दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इससे पहले उन्होंने अयोध्या में हनुमानगढ़ी पर पूजा अर्चना की और श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए, जहां उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा की उपस्थिति में उड़ीसा के कलाकारों ने लकड़ी पर लकड़ी से ही लिखी हुई. सात पन्ने की हनुमान चालीसा और लकड़ी पर ही लकड़ी से रची गई मुख्यमंत्री जी का चित्र भेंट किया.

Tags: Ayodhya News Today, Ayodhya Ramlala Mandir, CM Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath Ayodhya statement, Cm yogi adityanath news, Cm yogi news today, UP Politics Big Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *