दीपक पाण्डेय/खरगोन.आज के समय में योग्य जीवन साथी मिलना एक बड़ी समस्या बन चुकी है. योग्य वर-वधु नहीं मिलने की वजह से विवाहित जीवन में हमेशा कलेश बना रहता है. ऐसे में कई युवा योग्य जीवन साथी नहीं मिलने के इंतजार कुंवारे रह जाते है. अगर आप भी अपने लिए योग्य जीवन साथी की तलाश कर रहे है तो इस गुप्त नवरात्रि में आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है.
धर्म शास्त्रों की मानें तो माघ मास की गुप्त नवरात्रि कामोत्पत्ती (कामनाओं/इच्छाओं) की पूर्ति के लिए बेहद खास मानी जाती है. ज्योतिषशास्त्र के बताए उपायों के अनुसार नवरात्रि में उपासना करेंगे तो निश्चित ही योग्य जीवन साथी मिल जाएगा.
साल में चार नवरात्रि –
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले ज्योतिषाचार्य एवं कथा वाचक पंडित पंकज मेहता ने कहा कि साल में चार नवरात्रि मानी गई है. चैत्र मास और दशहरे पर पढ़ने वाली नवरात्रि प्रगट है. आषाढ़ और माघ मास की नवरात्रि गुप्त नवरात्रि मानी गई है. साधक लोग इस दौरान सिद्धियां प्राप्त करने के लिए गुप्त रूप से साधनाएं करते है.
इस देवी की करें उपासना –
उन्होंने कहां की गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र साधकों के साथ आमलोग भी अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए साधनाएं करते है तो मनोवांछित फल मिलता है. जिनके विवाह नहीं हो रहे है. विवाह में अड़चने आ रही है. योग्य जीवन साथी की तलाश कर रहे है. ऐसे अविवाहित युवक-युवती नवरात्रि में अपनी कुलदेवी सहित देवियों के अलग-अलग रूपों में उपासना/साधना करेंगे तो निश्चित ही उन्हें फल की प्राप्ति होगी.
सिद्ध मंत्रों का ही जाप करें –
ज्योतिषाचार्य ने बताया की कामोत्पत्ति सिद्धि के लिए अविवाहित युवक-युवतियां देवी उपासना के लिए मंत्र जाप कर सकते है. साधना के दौरान ऐसे मंत्रों का प्रयोग नही करें जो कहीं सुने हो या पड़ें हो. किसी विद्वान पंडित से सिद्ध कराए हुए मंत्र का ही जाप करें. अन्यथा फल की प्राप्ति नहीं होगी.
NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 11:31 IST