योगी सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सूत्रों का दावा, इनको मिलेगी जगह

लखनऊ. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में बहुत जल्‍द नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी की जा रही है. यह मंत्रिमंडल विस्‍तार अगले 4-5 दिनों में ही हो जाएगा. ऐसी जानकारी देते हुए सूत्रों ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में गठबंधन के सहयोगी दलों राष्‍ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद दिए जाने के संकेत हैं. सूत्रों का दावा है कि बीते कई महीनों से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी और एनडीए में शामिल होने के बावजूद ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया था. इधर, ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर उन्‍हें मंत्री नहीं बनाया तो वे होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा.

Tags: BJP, BJP Allies, CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Jayant Chaudhary, Rastriya lok dal, UP Politics Big Update, Yogi Sarkar New Cabinet

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *