योगी आदित्यानाथ बोले- कांग्रेस होती तो कोरोना वैक्सीन ब्लैक में बिकती

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर बड़ा हमला
योगी ने कहा कि मोदी शासन में हर समस्या का समाधान हुआ है

जयपुर. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के दौर में अगर कांग्रेस सरकार होती तो वैक्सीन ही नहीं आती और आती भी जाती तो ब्लैक में मिलती. योगी ने कांग्रेस को समस्या और बीजेपी को समाधान बताते हुए राम के नाम पर जनता से वोट मांगे. इसके साथ ही आमेर प्रत्याशी सतीश पूनिया से क्षेत्रवासियों को अयोध्या की यात्रा कराने को भी कहा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के चुनावी दौरे पर बीजेपी के लिए लगातार बतौर स्टार प्रचारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं. इसी कड़ी वे वे आज जयपुर जिले के आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया के लिए वोट मांगे. योगी ने कहा कि राजस्थान पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय विकास में नबंर एक था. लेकिन अब अपराध, गोकसी, महिला अत्याचार और साइबर अपराध में नंबर वन बन गया है.

राजस्थान चुनाव: योगी आदित्यानाथ बोले- कांग्रेस होती तो कोरोना वैक्सीन ब्लैक में बिकती, पढ़ें और कहा?

मोदी शासन में हर समस्या का समाधान हुआ है
योगी ने कहा कि मोदी ने देश की समस्याओं के लिए समाधान दिए हैं. भले ही आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हो या फिर देश में सड़क से लेकर हवाई परिवहन की बात हो. मोदी शासन में हर समस्या का समाधान हुआ है. आज आईआईएम और आईआईटी समेत हर घर नल योजना से लोगों को राहत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते थे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. लेकिन मोदी कहते है देश के संसाधनों पर गांव, गरीब, किसान, नौजवान, वंचित और समाज के सभी तबके का है. यही समाज की आधारशिला है.

कांग्रेस समस्या का और बीजेपी समाधान का नाम है
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस कभी कहती थी की राम और कृष्णा हुए ही नहीं. लेकिन हमने तो कहा था कि राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. इससे पहले कहा था ढांचा हटाएंगे और हटाया भी. कांग्रेस देश की समस्या का नाम और बीजेपी समाधान का नाम है. राजस्थान त्याग और बलिदान की भूमि है. राजस्थान देश की सीमा को मजबूत रखने वाली भूमि है. यह त्याग और शौर्य के लिए जानी जाती है.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *