रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर में घूमने फिरने की कई ऐसी जगह हैं जिसके लोग दीवाने हैं. इन दिनों रामगढ़ ताल सबसे ज्यादा चर्चित है, यहां पर सुबह-शाम लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी रहती है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लेक क्वीन क्रूज सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. क्रूज पर कोई अपनी शादी का रिसेप्शन कर रहा है, तो कोई रिंग सेरेमनी.
गोरखपुर के रामगढ़ ताल में क्रूज की सवारी के लिए लोग दीवाने हो गए हैं. क्रूज चलने के बाद हर दिन बुकिंग रहती है. क्रूज फर्म के ओनर राजकुमार राय ने बताया कि क्रूज पर लोगों के इंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा गया है. क्रूज पर जादूगर से लेकर म्यूजिक तक सबका इंतजाम है. वहीं, क्रूज को तीन शिफ्ट में चलाया जाता है. मसलन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक, फिर 4:30 से 6 तक और फिर शाम को 6:30 से 8:30 बजे तक. क्रूज में रिसेप्शन से लेकर रिंग सेरेमनी पार्टी अरेंज की जाती हैं.जबकि बर्थडे पार्टी तो लगभग हर दिन ही होती हैं. क्रूज पर खाने के लिए पूरे बुफे का भी इंतजाम है, जिसे लोग इंजॉय करते हैं.
खाने में भी है वैरायटी
क्रूज फर्म के मालिक राजकुमार राय ने बताया कि क्रूज पर इंजॉय के साथ खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम है. बुफे में लोगों के लिए मंचूरियन, फ्राइड राइस का इंतजाम है. वहीं, खाने के लिए नॉनवेज में चिकन, एग करी, तंदूरी रोटी और सलाद का भी इंतजाम है. साथ ही बताया कि क्रूज में 2 बजे जाने पर 1199 रुपये और 1299 रुपये की टिकट है. वहीं, 4:30 बजे जाने पर 1099 रुपये और 1299 रुपये, तो 6:30 बजे जाने पर 1299 रुपये और 1499 रुपये की टिकट है. टिकट के दो क्राइटेरिया हैं. रॉयल और प्रीमियम रॉयल में सिर्फ दो फ्लोर पर घूमा जा सकता है. जबकि प्रीमियम में पूरे क्रूज की सवारी हो जाएगी.
.
Tags: CM Yogi Adityanath, Gorakhpur news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 17:01 IST