ये 7 वीं-8 वीं नहीं CGPSC परीक्षा के हैं सवाल, आप भी चुटकियों में कर सकते हैं हल

रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC प्रिलिम्स का एग्जाम हो गया है. इस पेपर में ना सिर्फ सामान्य ज्ञान बल्कि सी-सेट के सवाल भी सरल था. हालांकि इसके कुछ सवाल घुमाने वाले अधिक समय लेने वाले रहे. 20 फीसदी सवालों को छोड़ दिया जाए जो अधिकतर सवाल ऐसे रहे हैं, जिसने कैंडिडेट्स के चेहरों पर मुस्कान ला दी. इस परीक्षा के माध्यम से 242 पदों की भर्ती होने वाली है. इस परीक्षा में झूम कृषि, बेसर शैली, लक्षद्वीप और गड़वा बाजा जैसे रोचक सवालों के अलावा राजनीति से जुड़ी जैसे छत्तीसगढ़ के प्रथम उप मुख्यमंत्री, पंचवर्षीय योजना की अवधि, कांग्रेस के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थापना, भारत का संविधान सवाल पीएससी ने अपनी मुख्य परीक्षा में पूछे.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य सेवा परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में किया गया. हालांकि इस बार पीएससी द्वारा पूछे गए सवालों में रोचक प्रश्नों की जगह सामान्य सवालों की अधिकता रही. विशेषज्ञों सहित परीक्षा देकर निकले कैंडिडेट्स के अनुसार भी पीएससी द्वारा पूछे गए सवाल बीते साल की तुलना में आसान रहे. PSC की मुख्य परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर से 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इनमें से प्रथम पाली में 1 लाख 16 हजार 206 अर्थात 73.45 प्रतिशत कैंडिडेट उपस्थित रहे. 42 हजार 5 ने परीक्षा छोड़ दी. इसी तरह द्वितीय पाली में 1 लाख 14 हजार 798 अर्थात 72.56 प्रतिशत ने परीक्षा दिलाई. 43 हजार 413 ने परीक्षा छोड़ दी.

60 प्रतिशत सामान्य थे
पीएससी विशेषज्ञ व एक निजी कोचिंग संस्थान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अनिल दीक्षित के मुताबिक पीएससी में पूछे गए सवालों में से 60 प्रतिशत सामान्य थे. 20प्रतिशत मध्यम और 20 प्रतिशत सवाल कठिन रहे. जिन्होंने परीक्षा की तैयारी गंभीरता के साथ की है, उनके लिए पेपर अत्यधिक आसान रहा. सवाल मिश्रित प्रकार के रहे. इतिहास, संस्कृति और पंचायती राज के सवाल स्तरीय के थे. छग से संबंधित सवालों की अधिकता रही जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ संबंधित सेशन पर ध्यान दिया होगा, उन्हें इसका फायदा मिलेगा चूंकि प्रश्नपत्र आसान थे इसलिए इस बार कटऑफ हाई रहेंगे.

इस तरह के आसान सवाल पूछे गए
छत्तीसगढ़ के प्रथम उप मुख्यमंत्री का नाम ?
स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?
गरबा नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
ग्रेफाइट और हीरा किसके परमाणु से बने हैं?
हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को क्या कहा जाता है?
केंद्रीय सुरक्षा बल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन है?
जापान ओपन 2023 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
भौतिकी में 2023 का नोबल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
जहरीली गैस को खत्म करने के लिए किसी धातु का उपयोग
छग पंचायती राज अधिनियम और नगर पालिका निगम अधिनियम
छग में कहां-कहां फैमिली कोर्ट है?
छग में किस वृक्ष से लाख प्राप्त नहीं होता है?
छग का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
बिलासपुर हाईकोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *