ये है विश्व में एकमात्र मंदिर जहां काल भैरव की पूरी प्रतिमा के होते है दर्शन, मदिरा का लगता है भोग! जाने खासियत

दीपक पाण्डेय/खरगोन. तंत्र विद्या के देवता बाबा काल भैरव के अबतक आपने जितने भी मंदिर देखे होंगे वहां पिंड रूपी काल भैरव के दर्शन हुए होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां बाबा काल भैरव की पूरी प्रतिमा के दर्शन होते है. यह मंदिर मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में मौजूद है, जिसे विश्व का एकमात्र मंदिर बताया जाता है. जहां बाबा की खड़ी प्रतिमा है. इसमें आप बाबा का चेहरा, हाथ, पांव सहित पूरा शरीर देख सकते है.

बता दें की कुंदा नदी के तट पर स्थित बाबा श्री काल भैरव का यह प्राचीन मंदिर लगभग 350 वर्ष पुराना है. नदी के किनारे प्राचीन किला बना हुआ है. इस किले की दीवार के उपर स्थापित बाबा काल भैरव का मंदिर होने से उन्हें द्वारपाल एवं कोतवाल भी कहां जाता है. मान्यता है की यहां जो भी आता है उसकी सभी मनोकामनाएं बाबा पूरी करते है. यहीं वजह है की दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन पानें के लिए यहां आते है.

नजर आता है पूरा शरीर
बाबा की पूरी खड़ी प्रतिमा को देखने और यहां की महिमा जानने के लिए हम भी मंदिर पहुंच गए. यहां पुजारी राकेश वर्मा एवं पंडित अंतिम गोस्वामी ने बताया की पूरे विश्व में एकमात्र यह मंदिर है जहां बाबा काल भैरव के पूरे शरीर के दर्शन होते है. बाकी जगहों पर पिंड स्वरूप में ही दिखाई देते है. यहां बाबा के एक हाथ में त्रिशूल है, दूसरे हाथ में डमरू है.

ये है विश्व में एकमात्र मंदिर जहां काल भैरव की पूरी प्रतिमा के होते है दर्शन, मदिरा का लगता है भोग! जाने खासियत
काल भैरव के इस मंदिर में भक्त बाबा को इमरती, पान का बीड़ा और मदिरा का भोग लगाते है. यहां की एक खासियत यह भी है की बाबा को चढ़ाएं जाने वाला दूध कभी व्यर्थ नहीं जाता है. मंदिर के बाहर ही एक कुंड बना है. भक्त इस कुंड में दूध डाल देते है, जिसका सेवन भूख मिटाने के लिए कुत्ते करते है. मंगलवार, शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *