निशा राठौड़/उदयपुर. राजस्थान का एक बहुत मशहूर शहर है, जो दुनिया भर में ‘पूर्व का वेनिस’ के नाम से प्रसिद्ध है. बता दें कि वेनिस, इटली देश का एक विख्यात शहर है जिसे दुनियाभर से लोग देखने जाते हैं. पानी पर तैरता वेनिस शहर किसी खूबसूरत कलाकृति के सामान नज़र आता है. उदयपुर के खूबसूरत नज़ारो को ध्यान में रखते हुए इसकी तुलना वेनिस से करना, पर्यटन के लिहाज से इसकी अहमियत दर्शाता है.
उदयपुर में झील के किनारे सूरज को डूबते हुए निहारना, सिटी पैलेस की सुंदर सजावट और पेंटिंग, लेक पिकोला का आइलैंड और तालाब के बीचो-बीच तैरता महल देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव देता है.
इसलिए खास है उदयपुर शहर
उदयपुर शहर में दुनियाभर से पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए आते है. उदयपुर का सिटी पैलेस, जगमंदिर, लेक पैलेस, बागौर की हवेली, उदय सागर झील, फतह सागर झील, स्वरूप सागर झील, पिछोला झील, और रंगसागर उदयपुर की कुछ प्रमुख झीलें हैं. इसके अलावा भी यहां के किले और महल अपनी बेहतरीन वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उदयपुर छुट्टियां मनाने के लिए भी सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है.
विभिन्न श्रेणियों में भी आता है नंबर वन
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया की उदयपुर शहर दुनिया के बेहतरीन शहरो में शामिल है तो वहीं हाल ही में इसे बेस्ट वेंडिंग डेस्टीनेशन के रूप में चुना गया है. परिणीती चोपडा और राघव चड्ढा की शादी यहां हुई तो, वर्ष 2004 में रवीना टंडन ने पहली बार इस शहर की वेडिंग डेस्टीनेशन के रूप में चुना था.
वेडिंग डेस्टीनेशन में है शामिल
इसके साथ ही कई विदेशी पर्यटक, बड़े उद्योगपति भी इसे वेडिंग डेस्टीनेशन बना है. तो कई बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां होती रहती है. इसके साथ ही सोलो फीमेल ट्रेवलर्स के लिए भी यह सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. इसके साथ ही विभिन्न पोर्टल्स में उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती और आवभगत के खास तौर पर पसन्द किया जाता है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 23:10 IST