ये है यूट्यूब पर भोजपुरी की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक, व्यू 147 मिलियन के पार- पता है नाम?

ये है यूट्यूब पर भोजपुरी की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक, व्यू 147 मिलियन के पार- पता है नाम?

Mehandi Laga Ke Rakhna Full Movie: खेसारी और काजल की शानदार फिल्म

नई दिल्ली:

Bhojpuri Full Movie Mehandi Laga Ke Rakhna: भोजपुरी फिल्मों के क्या कहने. इनकी दीवानगी भी कुछ कम नहीं हैं. बात चाहे खेसारी लाल यादव की हो या फिर पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ या फिर आम्रपाली की. इनकी फिल्मों को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जाता है. यही नहीं सिनेमाघरों से उतरने के बाद ये फिल्में टीवी पर खूब चलती भी हैं. लेकिन आपको पता है इनकी दीवानगी यूट्यूब पर भी कुछ कम नहीं है. भोजपुरी मूवी ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2‘ यूट्यूब पर लगभग 340 मिलियन (34 करोड़) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और यह भोजपुरी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. लेकिन भोजपुरी की एक फिल्म है जिसने यूट्यूब पर गरदा उड़ा रखा है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का नाम है मेहंदी लगा के रखना.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी का धमाल 

यह भी पढ़ें

यूट्यूब पर हिट पर हिट बटोरने वाली ये फिल्म है खेसारी लाल यादव की मूवी. इस फिल्म का नाम है ‘मेहंदी लगा के रखना’. बेहद रोमांटिक नाम वाली इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ नजर आई थीं काजल राघवानी. फिल्म में भोजपुरी फिल्मों से जुड़ा भरपूर मसाला है. बेहतरीन और एनर्जेटिक धुन से भरे गाने हैं और उन पर शानदार डांस है. खेसारी लाल यादव का स्टाइल का डांस, रोमांस और एक्शन सब कुछ है. काजल राघवानी भी हर फ्रेम में कमाल नजर आईं हैं. इनकी शानदार केमेस्ट्री वाली ये फिल्म यूट्यूब पर 147 मिलियन (14.7 करोड़) व्यूज हासिल कर चुकी है. वर्ल्ड वाइट रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यू ट्यूब चैनल पर फिल्म छह साल पहले अपलोड हुई थी. 

मेहंदी लगा के रखना भोजपुरी फुल मूवी

‘मेहंदी लगा के रखना’ छह साल पहले हुई थी रिलीज

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में उन्हीं का म्यूजिक है. फिल्म में श्याम देहाती और प्यारे लाल यादव के लिरिक्स हैं. मेहंदी लगा के रखना के गीत खेसारी लाल यादव, कल्पना, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और आलोक ने गाए हैं. इस भोजपुरी मूवी को छह साल बाद भी लोग काफी देख रहे हैं. एक  यूजर ने फिल्म के लिए मेकर्स और एक्टर को धन्यवाद किया है कि उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई. एक यूजर ने  लिखा कि खेसारी भईया हमने आपकी फिल्म जितनी बार देखी उतनी बार मजा आया. एक यूजर ने  लिखा कि भोजपुरी इतिहास में ऐसी फिल्म पहली बार बनी है. एक ने लिखा कि खेसारी की इस फिल्म को देखकर आंसू आ गए. 

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *