रवि सिंह/ विदिशा. भारतीय महिलाएं शादी विवाह के फंक्शन में हो या फिर किसी अन्य कार्यक्रम में लेटेस्ट ईयररिंग डिजाइनिंग पहनना पसंद करती हैं. बेहतरीन से बेहतरीन कलेक्शन उनके श्रृंगार बॉक्स में देखने को मिलते है. मध्य प्रदेश के विदिशा में भी एक मार्केट ऐसी है, जहां से महिलाएं कम दामों में फैंसी इयररिंग और नेकलेस के कलेक्शन देख सकती हैं. ये सभी बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है.
विदिशा के तिलक चौक में न्यू बॉम्बे फैंसी ज्वेलरी कलेक्शन की एक दुकान है जिसके मलिक नावेद खान बताते हैं कि उनकी यह दुकान 3 साल से है. यहां पर महिलाओं की फैंसी आइटम आसानी से मिलती हैं. अगर मार्केट में कोई चीज 500 रुपए की है तो यहां पर वहीं चीज 250 रुपए में मिल जाएगी. फैंसी और लेटेस्ट वैराइटी का सामान सस्ते में उपलब्ध होती है. यहां कान की बाली, झुमके, रिंग, गले का नेकलेस, वेस्टर्न आयटम, राजस्थानी गहने मिलते हैं.
3 सालों से इयररिंग का एक रेट
नावेद का कहना है कि हम कई फैंसी इयररिंग अपनी दुकान में बेचते हैं, जो कई साल से एक रेट में देते हैं. इसका रेट 3 साल पहले भी 30 ही था और आज भी 30 रुपए में हम इयररिंग दे रहे हैं. जो विदिशा में आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा और इससे सस्ती एयरिंग आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगी.
बॉम्बे, राजकोट से आता है माल
नावेद खान बताते हैं कि यह सामान इसलिए सस्ता है क्योंकि जब भी हम सामान लेने जाते हैं तो इकट्ठा माल लेकर आते हैं और और बॉम्बे, राजकोट में सस्ता सामान लेकर आते हैं, जो हमको सस्ता पड़ता है, इसलिए हम कस्टमर को भी सस्ता सामान देते हैं. तिलक चौक में विदिशा ही नहीं सिरोंज, लटेरी, कुरवाई, सांची, रायसेन, शमशाबाद के ग्राहक बड़ी संख्या में आते हैं, क्योंकि इतने सस्ते दामों में महिलाओं के फैंसी आइटम कहीं और नहीं मिल सकते.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 14:14 IST