हाइलाइट्स
दुनिया के इस शक्तिशाली देश में पुरुषों के पहले मरने की कारणों में स्मोकिंग, आत्महत्या जैसे कारक जिम्मेदार
कोरोना महामारी के बाद समय से पहले पुरुषों की मौत काफी बढ़ी है.
US Men Die 6 Years Before Women: हालांकि यह बात अमूमन कही जाती है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा जीती हैं लेकिन माना जाता था कि ऐसा गरीब देशों में होता है, अमीर देशों में नहीं. लेकिन एक नई रिसर्च ने इसे गलत साबित कर दिया है. इसमें अमेरिका भी पीछे नहीं है. हम सब जानते हैं कि अमेरिका सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हैं. यहां की प्रति व्यक्ति आय भी अन्य कई देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है. यहां की स्वास्थ्य सेवा भी कई अन्य देशों से बेहतर है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां के पुरुष महिलाओं की तुलना में औसतन 6 साल पहले मर जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह इसलिए कम नहीं जीते कि इनकी स्वभाविक उम्र कम होती है बल्कि ये इसलिए 6 साल पहले मर जाते हैं क्योंकि इनकी खान-पान से संबंधित कई खराब आदते हैं जो इनकी जिंदगी को समय से पहले छीन लेती हैं. यह अध्ययन सैन फ्रांसिस्को एंड हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने किया है.
कोरोना काल में 4.8 साल घट गई आयु
साइंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में कहा गया कि पुरुषों का महिलाओं से पहले मरना कोविड महामारी के बाद और बढ़ा है. हालांकि इसमें कई और कारण भी जिम्मेदार होते हैं. जामा इंटरनल मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में पुरुष महिलाओं की तुलना में 5.8 साल कम जीवित रहे जो 1996 के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2010 में यह गैप सबसे ज्यादा था जब पुरुषों की औसत आयु 4.8 साल घट गई थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 से 2021 के बीच पुरुषों की आयु को घटाने में सबसे ज्यादा कोरोना महामारी जिम्मेदार रही. कोरोना के दौरान महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत कहीं ज्यादा हुईं. इसके बाद असमय इंज्युरी और ड्रग के ओवरडोज से पुरुषों की मौत हुई. वहीं आत्महत्या और दुर्घटना जैसे कारक भी पुरुषों की समय से पहले मौत के लिए जिम्मेदार बने.
आत्महत्या, ड्रग्स, अल्कोहल जैसे प्रमुख कारण
हार्वर्ड चान स्कूल में इंटरनल मेडिसीन के प्रोफेसर ब्रेंडन यान ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसे अध्ययन हुए हैं जिनमें पुरुषों की औसत आयु को घटते हुए दिखाया गया है लेकिन 2010 के बाद से कोई ऐसी स्टडी नहीं हुई है जिसमें महिला और पुरुषों के बीच औसत मौत के गैप के बारे में जाना गया हो. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2019 में पुरुषों की औसत आयु जो 78.8 साल थी वह 2022 में घटकर 76.1 साल हो गई. रिसर्च में पाया गया कि अमेरिका में पुरुषों की असमय मौत के लिए आत्महत्या, ड्रग्स का ओवरडोज, अल्कोहलिक लिवर डिजीज, आर्थिक संकट, डिप्रेशन और तनाव जैसे प्रमुख कारण हैं.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 06:40 IST