रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मानस खंड विज्ञान केंद्र स्थापित हो चुका है. इससे युवा पीढ़ी को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि इस केंद्र में ज्ञान का भंडार है. बच्चे यहां पर खेल-खेल में कई ज्ञान की बातें आसानी से सीख पाएंगे. कुमाऊं क्षेत्र के लिए यह पहला विज्ञान केंद्र है. इससे पहले तक राजधानी देहरादून में यह केंद्र स्थापित था और अल्मोड़ा में यह दूसरा केंद्र खुलने से यहां के बच्चों को काफी फायदा होगा. मानस खंड विज्ञान केंद्र में पांच गैलरी बनाई गई हैं, जिसमें बच्चों के साथ बड़े और पर्यटक यहां पर आकर बहुत कुछ नया देख सकते हैं और सीख सकते हैं.
Local 18 से बातचीत में गैलरी के इंचार्ज डॉक्टर नवीन चंद जोशी ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है क्योंकि यहां पर विज्ञान केंद्र खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और यहां के स्थानीय लोगों को बहुत कुछ यहां पर आकर सीखने को मिलेगा. विज्ञान केंद्र यहां आने वाले बच्चों की विज्ञान के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगा. बच्चे आज सिर्फ किताबों तक सीमित रहते हैं, पर विज्ञान केंद्र में बच्चे कई एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं, जो आने वाले समय में बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होगा. आगे उन्होंने कहा कि यहां पर पांच गैलरी हैं, जो बच्चों के साथ पर्यटक और यहां के स्थानीय लोग यहां पर आकर देख सकते हैं.
गैलरी में क्या है खास?
उन्होंने कहा कि यहां स्थापित गैलरी में आपको फन साइंस, तारामंडल, नवप्रवर्तन केंद्र, जलवायु परिवर्तन, पारंपरिक चिकित्सा से जुड़ी चीजें देखने को मिलेंगी. यह गैलरी सुबह 10 से लेकर 5 तक खुली रहेगी और सोमवार के दिन बंद रहेगी.
कितने का है टिकट?
अगर आप अकेले आते हैं तो ₹50 आपको इस गैलरी का शुल्क देना होता है. अगर 25 से अधिक ग्रुप में अगर आप आते हैं, तो प्रति व्यक्ति ₹40 देने होंगे. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ₹25 शुल्क रखा गया है. तारामंडल का 15 रुपये शुल्क रखा गया है और प्राइवेट स्कूल के बच्चों के लिए ₹40 और तारामंडल का ₹20 एंट्री रखी गई है.
.
Tags: Almora News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 16:08 IST