अरविंद/भिण्ड. बैंकों में आपने अधिकांश लोगों पैसे जमा करते देखा होगा, लेकिन चंबल में एक ऐसा भी बैंक है, जहां पैसे नही रोटी जमा होती है. दरसल भिंड शहर के प्राचीन गौरी सरोवर स्थित मोटे गणेश मंदिर पर तीन लोगों ने भूखों को भोजन देने की लिए रोटी बैंक संस्था बनाई है. इस बैंक में लोग रोटी लेकर पहुंचते हैं और यहां आने वाले गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने का काम करते हैं.
रोटी बैंक के संचालक बब्लू सिंधी ने बताया हमारी संस्था निस्वार्थ भाव से बुजुर्ग और साधु-संतों को खाना खिलाती है. इससे हमें आत्मिक सुख तो मिलता ही है और इनलोगों का पेट भी भर जाता है. रोज शाम 5 बजे से खाने के पैकेट दिए जाते हैं. उनके अनुसार 2016 से ये लोग मिलकर इस संस्था को चला रहे है. इस संस्था का मुख्य लक्ष्य गरीबों को मुफ्त में भोजन कराना है.
ऐसे शुरू हुई रोटी बैंक
जिले में असहाय लोगों के लिए 2016 में समाजसेवियों ने रोटी बैंक संस्था खोली. शुरू में इन्हें काफी परेशानी हुई. बैंक में खानेवाले अधिक थे उस समय पर्याप्त रोटियों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे. तब टीम के सभी लोगों ने घर-घर जाकर रोटी मांगना शुरू किया. लोगों को जागरूक किया. नतीजा यह है कि आज लोग खुद यहां रोटी जमा करने आते हैं, जिससे गरीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 19:35 IST