अंकित कुमार सिंह/सीवान: वर्तमान समय में हर उम्र के लोगों को दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है. किसी को भारी सामान उठाने के कारण तो किसी को गलत तरीके से सोने की वजह से कमर में दर्द की समस्या हो जाती है. यही नहीं ओवरस्पीड वाहन चलाने से लोग दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं.
रोड एक्सीडेंट में हाथ और पैर फ्रैक्चर के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. लेकिन सही जानकारी के अभाव में लोग गलत जगह पर जाकर इलाज के नाम पर पैसे बर्बाद कर देते हैं. जिससे मरीज का परेशानी कम होने के बजाय बढ़ हीं जाता है.इस खबर के जरिए हम आपको सीवान जिला के बेस्ट और्थोपैडिक सर्जन की जानकारी देंगे, जहां आप आसानी से इलाज करा सकते हैं.
सीवान जिला के ये हैं पांच बेस्ट आर्थोपैडिक सर्जन
सीवान के हॉस्पिटल रोड में सैकडों ऐसे डॉक्टर हैं जो मरीजों का इलाज करते हैं और इस रोड में भीड़ भी जबरदस्त रहती है. हालांकि हम आपको वैसे पांच बेस्ट आर्थोपैडिक सर्जन की जानकारी देंगे. जिन्होंने बेहतरीन ठंग से इलाज कर सैकड़ों मरीजों को नया जीवन दिया है और सीवान ही नहीं बल्कि बिहार में अपना नाम बनाया है. यहां एक दो नहीं बल्कि प्रतिदिन सैकडों मरीज का इलाज होता है. इन चिकित्सकों में डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. मधुरेश कुमार, रामाजी चौधरी, विक्रम चौहान और मनीष कुमार तिवारी बड़ा नाम है. सभी ने 15 से 20 वर्षों में आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.
बिहार के अलावा यूपी, बंगाल और नेपाल से भी आते हैं मरीज
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि सीवान के इन पांचों फेमस व बेस्ट ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के पास सीवान हीं नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल से भी मरीज आते हैं. ये डॉक्टर हॉस्पिटल रोड में बैठते हैं. वहीं इनकी फीस 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है. यहां 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहती है. हालांकि इमरजेंसी में आए पेसेंट को किसी भी वक्त देखा जाता है. इन डॉक्टरों के पास सबसे अधिक हाथ, पैर, रीड फ्रैक्चर और नस के दर्द से ग्रसित मरीज पहुंचते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 19:41 IST