ये हैं सीतामढ़ी के मार्शल आर्ट गुरु, अब तक हजारों बच्चों को कर चुके हैं ट्रेंड

भास्कर ठाकुर/सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिला के रहने वाले पिछले डेढ़ दशक से बच्चों को निःशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे हैं. अब तक हजारों बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे चुके हैं. फिलहाल गांधी उच्च विद्यालय परिहार में पढ़ रहे लड़कियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. सुनील को जब भी छुट्टी मिलता है या फिर गर्मी की छुट्टी में गांव आते हैं तो आस-पास के बच्चों एवं युवाओं को नि:शुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते हैं. सुनील के द्वारा प्रशिक्षित बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. सुनील खुद भी राष्ट्रीय स्तर पर ब्लैक बेल्ट से सम्मानित हो चुके हैं.

16 वर्षों से बच्चों और युवाओं को दे रहे हैं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग


सुनील ने बताया किपिछले 16 वर्षों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर मार्शल आर्ट की स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसके अलावा शुरुआती दौर से हीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के अलावा पुलिस की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी ट्रेनिंग देते आ रहे हैं. जो युवा डिफेंस लाइन में जाना चाहते हैं, उन्हें भी निःशुल्क फिजिकल की तैयारी सेवा भाव से कराते हैं. सुनील का मानना है कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसे मजे लेकर खेल सकते हैं और इसमें सफल भी हो सकते है. खेल से शरीर स्फूर्त रहता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.

खेल के जरिए विश्व पटल पर छोड़ सकते हैं अपनी छाप

सुनील ने बताया कि अब वो जमाना गया जब लोग पढ़ाई-लिखाई में ही भविष्य को देखते थे. अब लोग समझ चुके हैं कि दुनिया सैकडों प्रकार का खेल है, जिसमें महारथ हासिल कर विश्व पटल पर अपना छाप छोड़ सकते है. विराट कोहली, मिरा बाई चानू, सानिया मिर्जा, नीरज चोपड़ा, पीटी उषा, सचिन तेंदुलकर और मैरी कॉम जैसे महान शख्सीयत को लोग आज खेल के हीं माध्यम से जानते हैं. उनकी प्रसिद्धी इतनी है कि अमर हो चुके हैं.

भविष्य में इन खिलाडियों को याद किया जाएगा. अगर बच्चे खेल की ओर आकर्षित होते है तो उसे खेलने दे. सुनील ने बताया कि 7वीं कक्षा से हीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. तब बहुत से लोगों ने रोका. परिवार के लोगों ने भी रोका लेकिन इन सब के बावजूद फैसला अडिग था कि इसी क्षेत्र में कैरियर बनाना है. आज एक सफल मार्शल आर्ट ट्रेनर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर ब्लैक बेल्ट से सम्मानित हो चुके है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *