रिपोर्ट-शिवकुमार जोगी
गुना. बॉलीवुड को सबसे कम उम्र का फिल्म प्रोड्यूसर मिल गया है. उम्र है सिर्फ 20 साल. काम तो उन्होंने 13 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. ये फिल्म निर्देशक, संपादक और वीएफएक्स पर्यवेक्षक है. ये यंग प्रोड्यूसर अब तक बॉलीवुड- हॉलीवुड और बड़े पर्दों की फिल्म छोटे पर्दे ओ टी टी प्लेटफार्म पर प्रसारित कर चुका है.
एम पी के गुना शहर का यह युवा प्रदेश सहित विदेश में भी मिसाल बन गया है.ये है माही दुबे. उन्होंने 13 साल की उम्र से फिल्मी दुनिया में जाने का मन बना लिया था. शार्प माइंड, कॉन्फिडेंट, कड़ी मेहनत के दम पर सिर्फ 20 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म बना कर रिलीज कर दी. माही अब एम डी फिल्म प्रोडक्शन बनाकर कर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में इनकी फिल्म आर्टिकल 21 ए को अवार्ड मिल चुका है.
ग्वालियर संभाग का पहला ओटीटी
माही ने ‘टिकिट एक संघर्ष’ फिल्म के साथ चंबल संभाग का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू किया. आने वाले समय में इस पर कई क्षेत्रीय फिल्में रिलीज होंगी.
माही के खाते में एक बड़ी फिल्म ‘टिकिट एक संघर्ष’ और 5 शॉर्ट फिल्म आर्टिकल 21 A, अंबिटन, एक कहानी माँ और निर्वाचन आयोग के लिये ‘ज़िम्मेदारी’ हैं. माही हॉलीवुड की भी कुछ फिल्में एडिट कर चुके हैं. इनमें ब्लैक रोज़, अवे, वाइल्ड इंडियन, अल्टीमेट इनवेंशन शामिल हैं.
जल्द आएगी नयी फिल्म
माही दुबे जल्द ही अपनी नई फिल्म का टाइटल लॉन्च करने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के कई कलाकारों का इनकी नई फिल्म में काम करने का मौका मिल सकता है. इस बार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में इनकी आने वाली नई फिल्म को दिखाया जाएगा. माही मुख्य तौर पर एडिटिंग करते हैं इसमें देश के अलग अलग इलाकों के लोग काम कर रहे हैं. इनके यहां हिंदी के साथ साथ अंग्रेज़ी, तमिल, मलयालम ओर पंजाबी में भी फिल्में एडिट होती हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 19:54 IST