सत्यम कुमार/भागलपुर : महिला घर के काम के साथ अन्य काम भी करती है. आज ऐसे ही एक महिला की जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी दाने-दाने को मोहताज थी, लेकिन आज 5 हजार से अधिक महिलाओं की मेंटर बन चुकी है.
जी हां हम बात कर रहे हैं भागलपुर के सबौर प्रखंड के खनकिता गांव की रहने वाली स्वर्ण संध्या भारती की. इनको लोग मशरूम दीदी के नाम से भी जानते हैं. आज यहअलग अलग तरह के कई प्रोडक्ट बनाती है. इसमें महीने का 60 से 70 हजार रुपये मिल जाता है. मशरूम से अचार, बिस्किट, पाउडर, चॉकलेट, समेत कई चीजों का उत्पादन करती है.
कभी मेरे पास खाने के लिए दाने नहीं होते थे
जब लोकल 18 की टीम इनके घर पहुंची तो आगे में ही मशरूम के बने कई प्रोडक्ट रखे हुए थे. तभी भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हूं. कभी मेरे पास खाने के लिए दाने नहीं होते थे. एक समय खाती थी तो एक समय भूखे रह कर समय व्यतीत करती थी. लेकिन मुझे कुछ करने का जज्बा था.
मैने इंटर तक पढ़ाई तक पढ़ाई की हूं. तभी मुझे केवीके के बारे में जानकारी मिली. मैं कब केवीके गई तो मेरी मुलाकात वहां अनिता मेम से हुई. अनिता कुमारी केवीके की कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं. संध्या ने बताया कि अनिता मेम ने मुझे बहुत सहयोग किया. उन्होंने मुझे मशरूम के बारे में बताई. फिर उन्होंने प्रशिक्षण दिया. उसके बाद उसने मशरूम का उत्पादन शुरू किया.
कैसे शुरू की मशरूम की खेती
इसको लेकर जब संध्या को प्रशिक्षण देने वाली कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी से मुलाकात हुई तो उन्होंने इनके कई किस्से बताए. अनिता कुमारी ने बताया कि मैं वैज्ञानिक हूँ यहां कई महिलाएं प्रशिक्षण लेने पहुंचती है. लेकिन सभी महिलाओं में वो जज्बा नहीं होता है जो संध्या में दिखा. उन्होंने बताया कि पहली बार प्रशिक्षण लेकर जब जाने लगी तो उसके पास इसे उगाने के लिए पैसे नहीं थे.
तभी केवीके की तरफ से उसे कुछ बीज और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. उसे उसने लगाई और उससे जो उत्पादन हुआ उसको बाजार में बेची. उससे प्राप्त पैसे से और अधिक बैग लगाई. ये सिलसिला चलता गया. धीरे धीरे मशरूम से उत्पाद बनाना शुरू किया. मशरूम के बिस्किट, अचार, पाउडर सहित अन्य तरह की चीजों को बनाना शुरू किया. आज वो उस मुकाम को हासिल कर ली है कि 5 हजार से अधिक महिलाओं की मेंटर बन चुकी है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 18:38 IST