03
माथे पर त्रिपुंड, कृष्ण, शिव के प्रति अथाह प्रेम दर्शाती योग नगरी ऋषिकेश की तनु रावत एक जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. तनु रावत अपने रील्स के कारण फेमस हुई थी. इसमें एक पहाड़ी लड़की को त्रिपुंड लगाकर डांस करना हर किसी को पसंद आया. तनु हिंदी, हरयाणवी, राजस्थानी समेत कई म्यूजिक एल्बम में कार्य कर चुकी है. तनु रावत के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलीयन, यूट्यूब पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.