शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की सड़कों का स्ट्रीट फूड लिट्टी चोखा और दुस्का ही नहीं, बल्कि हांडी चिकन भी लोगों के बीच काफी फेमस है.आपको कई जगह रांची की सड़कों पर हांडी चिकन बनते दिख जाएगा. इसे बनाने का तरीका भी थोड़ा साधारण चिकन से अलग होता है.आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं, जिसके हांडी चिकन को खाने के लिए लोग 2 से 3 घंटे तक इंतजार करते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मां संतोषी भोजनालय की, जो रांची के पांड्रा में स्थित है. संचालक राकेश ने बताया कि यहां पर सुबह 9 बजे से ही लोगों की लाइन लग जाती है. हांडी चिकन बनने में काम से कम 2 से 3 घंटे का वक्त लगता है. ऐसे में लोगों को दो घंटे इंतजार हांडी चिकन के लिए करना पड़ता है, क्योंकि यहां का टेस्ट आपको कहीं नहीं मिलेगा. यहां का चिकन बिल्कुल आपको अपने गांव की याद दिला देगा.
हांडी में तैयार होता है चिकन
राकेश बताते हैं कि हांडी चिकन बनाने के लिए हम बहुत अधिक मसालों का प्रयोग नहीं करते, बल्कि, जो हमारे ट्रेडिशनल मसाले हैं जो हमारे दादा परदादा खाते आ रहे हैं, उन्हीं का प्रयोग करते हैं. कोशिश रहती कि बाहर का मसाला न के बराबर इस्तेमाल करें.
ऐसे बनाएं हांडी चिकन
उन्होंने आगे बताया कि हांडी चिकन बनाने के लिए सबसे पहले तो चिकन को दही और खड़े मसाले का मिश्रण डालकर मैरिनेड करने के लिए करीब 1 घंटे तक छोड़ना पड़ता है. इससे सारे मसाले का फ्लेवर चिकन में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाता है. फिर हांडी को कोयले की आंच पर गर्म करें. उसमें तड़का व प्याज डालकर अच्छे से भूना जाता है.
एक हांडी में 1 किलो चिकन
राकेश बताते हैं 1 किलो हांडी में कुल 16 पीस चिकन डाला जाता है. हांडी में चिकन डालने के बाद इसे पूरी तरह पैक कर दिया जाता है और कोयले की आंच में दो-तीन घंटे के लिए छोड़ दिया जाता है. इस चिकन की खास बात यह है कि हम इसमें किसी तरह का कोई सीक्रेट मसाला या फिर रंग या फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं करते. इसलिए लोग इसे देहाती चिकन भी कहते हैं. इसको खाने पर आपको अपने गांव घर कि याद आ जायेगी. उन्होंने आगे बताया चिकन को सिर्फ अच्छे से बनाना ही काफी नहीं होता है. बल्कि, चिकन की क्वालिटी भी स्वाद के लिए काफी मायने रखती है.फ्रेश चिकन काटकर और अच्छे से धोकर इसे पकाया जाता है.
बिना दांत वाले भी खा लें चिकन
इस हांडी चिकन का स्वाद लेने आए निशिकांत बताते हैं कि मैं अक्सर लंच में यहां का हांडी चिकन खाने आता हूं. यहां के चिकन की खास बात यह है कि यह मुंह में जाते ही घुल जाता है,बिना दांत वाले लोग भी खा लें, स्वाद काफी लाजवाब है. एक बात और है कि यहां आंखों के सामने और बड़े साफ सफाई से चिकन बनता है. अगर आप भी चिकन का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के पांड्रा स्थित मां संतोषी भोजनालय में, जो पांड्रा के पेट्रोल पंप के ठीक बगल में स्थित है. आप चाहे तो इस नंबर पर 7209672047 भी संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Chicken, Food 18, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 14:11 IST