‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘कार्तिक’ ने घटाया 23 किलो वजन, 2 साल में मोहसिन खान का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस कहेंगे- OMG ये…

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'कार्तिक' ने घटाया 23 किलो वजन, 2 साल में मोहसिन खान का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस कहेंगे- OMG ये...

23 किलो वजन घटाकर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान

नई दिल्ली:

Mohsin Khan Transformation After Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का पॉपुलर सीरियल है, जो साल 2009 से दर्शकों का दिल जीत रहा है. पहली जनरेशन अक्षरा और नैतिक के किरदार में हिना खान और करण मेहरा ने फैंस का दिल जीता और फिर दूसरी जनरेशन में नायरा और कार्तिक के रोल में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद तीसरी जनरेशन और फिर अब चौथी पीढ़ी शो में देखने को मिल रही है. लेकिन फिर भी फैंस का पिछली जनरेशन के लिए प्यार खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच कार्तिक के रोल से फैंस के दिलों में जगह बना चुके मोहसिन खान के क्यूट ब्वॉय से मस्क्युलर मैन के रुप में लुक फैंस का दिल जीत रहा है. 

यह भी पढ़ें

हाल ही में मोहसिन खान ने वेब शो जब मिला तू में रॉकस्टार के रोल के चलते फैंस के साथ अपना ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के साथ शेयर किया तो लोगों की नजरें टिक गई. लंबे बाल औऱ एब्स में मोहसिन खान का लुक देखने लायक था. वहीं फैंस कहने लगे कि वह तो बिल्कुल ही बदल गए हैं और कार्तिक की सॉफ्ट इमेज को बदल चुके हैं. 

मोहसिन खान ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन पर ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मोहसिन खान ने कहा, ”मैंने 23 किलो वजन जब मिला तू के लिए घटाया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में मैने मारवाड़ी क्यूट लड़के का किरदार निभाया था. लेकिन वेब शो के लिए मुझे अपने खाने की आदतों को बदलना पड़ा. किरदार का लुक, हेयरस्टाइल और सभी चीजें अलग हैं. इसके लिए मुझे काफी बदलाव से गुजरना पड़ा.”

बता दें, मोहसिन खान ने साल 2016 में टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल निभाया था. वहीं पांच साल साल 2021 में इमोशनल होते हुए शो को अलविदा कह दिया था. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *