सच्चिदानंद/पटना. जरा सोचिए कि कई साल से जिस गुरुजी से आपके बच्चे पढ़ रहे हैं और वह फर्जी निकल जाए तो आप भी हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या. यह बिहार है साहब, यहां सब कुछ होता है. कुछ ऐसी ही सच्चाई सामने आई सक्षमता परीक्षा में जब आवेदन के दौरान कई फर्जी शिक्षक पकड़े गए. अब तक ऐसे 71 शिक्षकों की पहचान हो चुकी है. दरअसल, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मकसद से सक्षमता परीक्षा ली जा रही है. इसी परीक्षा के आवेदनों की जांच के दौरान एक ही टीईटी, सीटीईटी और एसटीईटी सर्टिफिकेट पर कई जिलों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों की पहचान हो रही है. शुरुआती मामला नालंदा जिले से आया है, जहां ऐसे 71 शिक्षकों की पहचान हुई है. इनकी लिस्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है. साथ ही इनके एडमिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी गई है.
सक्षमता परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय शिक्षकों ने अपना डॉक्यूमेंट अपलोड किया. जब इन दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि परीक्षा एक ने पास की जबकि उसी नाम और रोल नंबर पर कई शिक्षक बहाल कर दिए गए. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. सबसे बड़ा खुलासा सीटीईटी को लेकर हुआ है. एक ही सीटीईटी नंबर पर पांच लोग शिक्षक बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- बड़ी-बड़ी बीमारियों का दुश्मन है ये पौधा, गठिया, अस्थमा, कैंसर को करता है नियंत्रित, सात दिन में दिखेगा रिजल्ट
पूरे बिहार में पढ़ा रहे फर्जी शिक्षक
हालांकि. अभी नालन्दा जिले से खुलासा हुआ है, लेकिन ऐसे फर्जी शिक्षक पूरे बिहार में पढ़ा रहे हैं. नालंदा के डीईओ राजकुमार ने बताया कि जिन शिक्षकों का टीईटी, सीटेट या एसटीईटी के प्रमाण पत्र दूसरे जिले के शिक्षकों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र में दिए गए प्रमाण पत्र के नंबर से मिलते हैं, उनकी सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है. तत्काल इनके एडमिट कार्ड को रोक दिया गया है. विभागीय निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक शिक्षक दो स्कूलों में कार्यरत
एक मामला तो ऐसा है जिसमें एक ही शिक्षक दो स्कूलों में कार्यरत हैं और दोनों जगहों से सैलरी ले रहे है. नालंदा की मोनी कुमारी प्राथमिक विद्यालय किचनी हरनौत और नव प्राथमिक विद्यालय मंसासुर चंडी में एक ही टीईटी नम्बर 2416110770 पर कार्यरत हैं दोनों जगहों से सैलरी का लाभ उठा रही है. ऐसे कई उदाहरण है जिससे इस फर्जीवाड़े की पोल खुली. इस फर्जीवाड़े के तार शुरुआती तौर पर 21 जिलों से जुड़े हुए हैं. उनमें नालंदा के अलावा शेखपुरा, रोहतास, बक्सर, नवादा, गया, अररिया, पटना, मुंगेर, जहानाबाद, बांका, पूर्वी चंपारण, जमुई, अरवल, सीवान, भोजपुर, बेगूसराय, गया, शिवहर, सीतामढ़ी, भागलपुर और पश्चिमी चम्पारण मुख्य रूप से हैं.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Education news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 12:06 IST