ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. बिहार में शराबबंदी लागू है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर शराब पीने, बेचने और स्टॉक जमा करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. बावजूद, इस धंधे से जुड़े लोग बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि आए दिन नई-नई तरकीब लगाकर बिहार में शराब की खेप लाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला अब मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला.
पुलिस ने इंडियन ऑयल लिखे एक टैंकर और अन्य वाहनों से 50 लाख से ज्यादा रुपए की शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने शराब और टैंकर को तो जब्त किया ही, डिलीवरी लेने आए तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. अब इनके पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है.
राजेपुर ओपी ने की कार्रवाई
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना अन्तर्गत राजेपुर ओपी क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा है. आपको बताते चलें कि इस बार शराब तस्करों ने तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल नंबर लिखे तेल टैंकर का इस्तेमाल किया था. हालांकि, पुलिस को भी इस बात की भनक लग गई और शराब के इस बड़े कंसाइनमेंट को जब्त कर लिया. इस दौरान चार बोलेरो जीप को भी जब्त किया गया है. पकड़े गए तस्करों से अब पूछताछ की जा रही है.
मार्च में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, धन की देवी होगी मेहरबान, खूब होगा धन का लाभ
3615 लीटर शराब किया जब्त
सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक तेल टैंकर में शराब छुपाकर लाया गया है. साथ ही डिलिवरी लेने के लिए अन्य वाहन से स्थानीय तस्कर आए हुए हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर इस स्थल की नाकेबंदी कर दी गई. तलाशी के दौरान तेल टैंकर और चार अन्य वाहनों से 353 कार्टन में 3615 लीटर शराब जब्त किया गया. बरामद शराब की कीमत 50 से 60 लाख रुपए बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 15:09 IST