ये बच्चे हैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, अब तक नहीं बन पाया जाति प्रमाण पत्र

अनूप पासवान/कोरबाः- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरबा समुदाय के कई बच्चों का अब तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सका हैं. कई प्रकार की जटिलता इस मामले में बनी हुई है. ग्राम पंचायत का कहना है कि कुछ प्रकरणों में हमने कार्रवाई की है, जबकि जहां समस्या है वहां की पंचायत कुछ नहीं कर रही है.

नहीं बन पा रहा जाति प्रमाण पत्र
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाले केरवाद्वारी ग्राम पंचायत से मामला जुड़ा हुआ है. यहां पर संचालित सरकारी स्कूल में चार पहाड़ी कोरबा समुदाय के बच्चे अध्यनरत हैं. काफी समय के बाद भी सरकार की योजना के तहत इन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सके हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना आने वाले समय में करना पड़ सकता है. स्कूल के शिक्षक प्रीतम सिंह ने लोकल 18 को बताया कि आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने सहित दूसरे मामलों में समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इनके बारे में विचार करना चाहिए.

नोट:- क्या आपने खाया छत्तीसगढ़ का ये कत्थई आइटम? स्वाद ऐसा कि हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, होली को बना देगा खास

पंचायत को है ये अधिकार
वहीं गांव के सरपंच परमेश्वर सिंह का कहना है कि मिसल के आधार पर पंचायत को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रस्ताव जैसी प्रक्रिया सुनिश्चित करने का अधिकार है. जिन प्रकरणों में कई प्रकार की कमी बनी हुई है, उसके लिए आखिर हम क्या कर सकते हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18, President

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *