सरफराज आलम/सहरसा. आमतौर पर आपने पानी निकासी के लिए सड़क में पुल और पुलिया देखा होगा. इससे लोग आवागमन करते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सहरसा जिले के एक इलाके में एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए तीन-तीन पुलिया तो बना है, लेकिन सड़क नहीं है. इस कारण लोग इस होकर आवागमन नहीं कर पाते हैं. यही कारण है कि सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बनगांव उत्तरी इलाके के कई गांव के किसान इस समस्या से निजात पाने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. हजारों एकड़ फसल बर्बाद भी होती है.
स्थानीय ग्रामीण व किसान रोशन झा बताते हैं कि बनगांव उत्तरी से लक्ष्मीनीया घाट तक जानी वाली सड़क पर लगभग 700 मीटर में कमर भर पानी लगा रहता है. इससे दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं, लोगों का आवागमन बंद हो जाता है. वे कहते हैं कि इस इलाके में अमूमन किसान ही रहते हैं. इस वजह से किसानों को खेतों तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि, इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन से की गई. डीएम को भी आवेदन दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी इसकी शिकायत की गई. कई बार इस सड़क का टेंडर किया गया, लेकिन यहां पर ना तो सड़क बनी और ना ही यह समस्या का समाधान हुआ. जबकि इस रास्ते में तीन पुलिया बना हुआ है.
दूसरे गांव से भी कट जाता है संपर्क
वहीं, स्थानिक किसान टुन्ना मिश्रा बताते हैं कि इस इलाके में जलजमाव की समस्या के कारण 6 महीने किसानों का काम प्रभावित हो जाता है. जून में अगर बारिश शुरू हो गई, तो आगे के दिनों में पानी सूखने तक किसान खेत पर नहीं जा पाते हैं. इस वजह से छोटे किसान काम की तलाश में दूसरे राज्य के लिए पलायन कर जाते हैं. सिर्फ 6 महीने ही इस इलाके में काम हो पता है. इसके अलावा दूसरे गांव से भी संपर्क कट जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 12:21 IST