ये तो गजब हो गया! इटली का गुइदो बना पं. गोविंद शर्मा, धर्म बदला… फिर घोड़ी चढ़ा विदेशी दूल्हा

राहुल दवे/इंदौर: इस देश में प्यार की खातिर धर्म बदलना कोई नई बात नहीं है. अक्सर आपने खबरें सुनी होंगी कि किसी युवती ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया. लेकिन, खजुराहो की एक शादी में कुछ अलग हुआ. अफेयर के बाद बात इतनी आगे बढ़ी कि भारतीय युवती और इटली के युवक ने शादी करने की ठान ली और युवती के लिए इटली का गुइदो गोविंद बन गया. उसने हिंदू धर्म अपना लिया.

इसके बाद लड़की वाले भी मान गए और खजुराहो में इस अनोखी शादी की चर्चा अब खूब जमकर हो रही है. इटली का दूल्हा और भारत की दुल्हन की शादी सनातन परंपरा के अनुसार धूमधाम से हुई. खजुराहो की सरिता शर्मा के विवाह में सभी रीति-रिवाज निभाए गए . मंडप, मायन, हल्दी, मेहंदी सहित पूरे तीन दिन का वैवाहिक कार्यक्रम खजुराहो में चलते रहे. गुइदो से गोविंद बने दूल्हे ने भी सभी रस्मों में साथ दिया.

इटली में हुई थी मुलाकात
परिजनों ने बताया कि सरिता और गुइदो की मुलाकात इटली में हुई थी. दोनों एक साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, तभी इन दोनों की दोस्ती हुई. फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो दोनों ने परिवारों की रजामंदी ली.

फोटोग्राफर है गुइदो
गुइदो पेशे से इटली में फोटोग्राफर हैं और हिंदू रीति रिवाज से शादी होने पर वह बहुत खुश और उत्साहित नजर आए. वहीं, सरिता शर्मा खजुराहो के समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा की पुत्री हैं. गुइदो अब पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं.

देसी गानों पर थिरके विदेशी
शादी समारोह में इटली से आए बाराती देसी गानों की धुन पर जमकर थिरके. विवाह की सभी रस्में एक होटल में संपन्न हुईं. विवाह समारोह में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ व्यापारी, उद्योगपति और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

Tags: Ajab Gajab news, Bride groom, Indore news, Unique wedding

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *