पटना. बिहार की राजधानी पटना मेंइन्वेस्टर्स समिट में अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में सीमेंट विनिर्माण, लॉजिस्टिक और कृषि-उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने निवेश को 10 गुना तक बढ़ाया जाएगा. उनकी कंपनी की बिहार में 8,700 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है. अडानी ग्रुप की इस घोषणा को बिहार सरकार अपनी उपलब्धि मान रही है और बिहार में निवेश की आस लगाए बैठी है. लेकिन इसको लेकर अब भाजपा और राजद के बीच वार-पलटवार का सिलसिला सा चल पड़ा है.
राजद ने बिहार में अडानी समूह के निवेश का समर्थन और बचाव किया है. राजद का कहना है कि सरकार किसी भी राज्य में समूह के निवेश के विरोध में नहीं है, लेकिन अडानी समूह को पूरी तरह से मदद करने के लिए केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, अगर सरकार किसी उद्योगपति को उसके गलत कामों के लिए बचाती है या गलत तरीके से मदद करती है तो विपक्ष का काम है सवाल उठाना. विपक्ष किसी भी राज्य में किसी भी औद्योगिक समूह के द्वारा निवेश के विरोध में नहीं है.
अडानी ग्रुप के बिहार मे इन्वेस्टमेंट पर भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ये राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की दोहरी नीति है. जब राजस्थान में अडानी और बघेल के इन्वेस्ट कर रहे थे, तो कुछ नहीं बोल रहे. अब बिहार में इन्वेस्ट हो रहा है तो भी कुछ नहीं बोल पाएंगे. इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए खिलाफ में नए- नए टूल किट लाते हैं.
वहीं अडानी ग्रुप के द्वारा बिहार में इन्वेस्ट करने पर भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो विरोध कर रहे थे, उनको सोचना चाहिए. ये कंपनियां देश में निवेश करती हैं तो रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. लेकिन, नीतीश कुमार सरकार को सोचना होगा कि बिहार की लॉ एंड ऑर्डर इतना खराब है कि यहां के उद्योगपति बाहर जा रहे हैं. नीतीश कुमार सिर्फ इन्वेस्टर मीट का दिखावा कर रहे हैं.
बता दें कि इसके साथ ही प्रणव अडानी ने यह भी कहा था कि बिहार में इस समय निवेश के लिए अनुकूल माहौल है, इसलिए उनका ग्रुप बड़ा निवेश करना चाहता है. केवल एक नहीं बल्कि कई सेक्टरों में निवेश करने के लिए कंपनी प्लान बना चुकी है. गौतम अडानी (Gautam Adani) का अडानी समूह बिहार में अपने निवेश को दस गुना ज्यादा बढ़ाना चाहता है. पहले से करीब 850 करोड़ रुपये बिहार में अडानी ने निवेश किया हुआ है. अब इस निवेश को 8700 करोड़ रुपये बढ़ाकर ग्रुप बिहार में विकास की धारा बहाने वाले हैं.
प्रणव अडानी ने कहा कि वे बिहार के विकास विजन के साथ हैं. अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया कि वे अपना निवेश दस गुना बढ़ाना चाहते हैं. जिससे दस हजार लोगों को रोजगार का फायदा मिलेगा. पटना में एक गोदाम बनाया जाएगा. एक वेयरहाउस का निर्माण 150 एकड़ में किया जाएगा. गया और नालंदा में 200 करोड़ रुपये का निवेश सिटी गैस योजना के लिए किया जाएगा. बिहार में कई जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 13:25 IST