विशाल कुमार/छपरा. पारंपरिक खेती की तुलना में किसानों का नगदी फसल की ओर लगातार रूझान बढ़ा है. यही कारण है कि छपरा में सब्जियों की खेती कर किसान न सिर्फ अच्छी कमाई कर रहे हैं, बल्कि कृषि के क्षेत्र में भी नए प्रयोग का समावेशन कर रहे हैं. छपरा जिला के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मुखरेड़ा गांव के किसान जयलाल प्रसाद ने बताया कि तीन पीढ़यों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार खेती-बाड़ी पर हीं निर्भर रहता है. उन्होंने बताया कि सीजन के अनुसार सब्जियों की खेती करते हैं. अभी फिलहाल 32 कट्ठे में बोरों की खेती कर रहे हैं. बेहतर उपज के साथ अच्छी कमाई भी हो रही है.
किसान जयलाल प्रसाद ने बताया कि पिछले तीन पीढ़ियों से सिर्फ सब्जी की हीं खेती करते आ रहे हैं. दादाजी ने इसकी शुरूआत की थी. उसके बाद पिताजी ने सब्जी की खेती की और अब 32 कट्ठे में खुद सब्जी में बोरों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेत में सारनाथ-14 और विजेता कंपनी के हाइब्रिड बोरों का बीज लगाया है. दोनों हाईब्रीड बीज से फलन भी बेहतर हो रहा है. जिसको बाजार में बिक्री कर लागत से अधिक मुनाफा कमा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन खेत से लगभग ढाई से 3 क्विंटल बोरों निकलता है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से आलू की खेती मेढ़ बनाकर करते हैं, ठीक उसी प्रकार बोरों की भी खेती कर रहे हैं. इसका फायदा यह है खेत में पानी जम जाने के बाद भी फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
हर सप्ताह 30 से 35 हजार की हो रही है कमाई
किसान जयलाल प्रसाद ने बताया कि सारनाथ-14 और विजेता कंपनी के हाइब्रिड बोरों का बीज लगाया है. सारनाथ-14 में सफेद और विजेता में हरे बोरों का फलन हो रहा है. खेत से प्रतिदिन ढाई से तीन क्विंटल बोरों निकल रहा है. जिसे बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने बताया कि प्रति सप्ताह 30 से 35 हजार की कमाई हो रही है. उन्होंने बताया कि खेत में बोरों लगाने में लगभग 30 हजार खर्च आया था. बोरों जब फलन शुरू हुआ तो बाजार में बिक्री कर पहली बार में हीं लागत की वसूली हो गई. अब जो बोरों का बिक्री कर रहे हैं वह सिर्फ मुनाफे में जा रहा है. इस समय मंडी में बोरो के रेट में गिरावट आई है फिर भी 15 से 20 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक्री हो रही है. उन्होंने बताया कि अभी बोरों का फलन हो हीं रहा है. अभी और मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 17:07 IST