ये इंसान नहीं हैं भगवान, खून देकर अबतक बचाई 5000 लोगों की बचाई जान

धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए नि:शुल्क ब्लड  क्लब 13 साल से मदद कर रहा है. इस ब्लड डोनेशन संस्थान का उद्देश्य ऐसे लोग की सहायता करना है, जो गरीबी या किसी अन्य मजबूरी की वजह से खून की कमी होने पर जान नहीं बचा पाते. ऐसे लोगों के लिए यह क्लब काम करता है.

इस क्लब को चलाने वाले फिरोजाबाद के अमित गुप्ता हैं उन्हें रक्तवीर के नाम से भी लोग पहचानते हैं. इनके क्लब के सदस्य न सिर्फ फिरोजाबाद बल्कि पूरे यूपी और आसपास के कई राज्यों में भी हैं. इस क्लब के द्वारा यूपी के अलावा कई राज्यों में भी लोगों की निशुल्क रक्त लेकर जान बचाई जा चुकी है. अमित गुप्ता ने बताया कि उनका यह क्लब न सिर्फ यूपी बल्कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी लोगों की निशुल्क रक्त देकर मदद कर रहा है.


5000 लोगों की बचाई जान

एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है की वह ऐसे लोग जो कैंसर, डायलिसिस, एक्सीडेंट या किसी अन्य बीमारी की वजह से ब्लड की कमी होने पर ब्लड की पूर्ति नहीं कर पाते ऐसे लोगों के लिए हम पिछले 13 साल से इस क्लब के जरिए मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे क्लब के सभी जगह पर वॉलंटर हैं, जो जरूरत पड़ने पर निशुल्क रक्तदान करने पहुंच जाते हैं. अब तक इस क्लब के द्वारा 5000 लोगों की निशुल्क ब्लड देकर जान बचाई जा चुकी है और यह कार्य आगे भी निरंतर जारी है.

जरूरत पड़ने पर ऐसे करें संपर्क
अमित गुप्ता ने बताया कि अगर किसी को भी यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी ब्लड की आवश्यकता हो तो वह उनके नंबर 8057878971 पर व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए संपर्क कर सकता है. उनके नंबर पर डिमांड लेटर और मरीज के बारे में जानकारी देकर उनसे मदद ले सकते हैं.

Tags: Firozabad News, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *