यूपी: हॉट एयर बैलून से करें ताज का दीदार, हवा से दिखेगा खूबसूरत नजारा…किराया महज 500 रुपये

UP See Taj by hot air balloon beautiful view will be seen fare is only 500 Rupees

हॉट एयर बैलून
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में ताज महोत्सव में इस बार हॉट एयर बैलून का नया रोमांच जुड़ेगा। खुले आसमान से पहली बार पर्यटक ताजमहल को हवा से निहार सकेंगे। आगरा किला व अन्य स्मारकों सहित शहर का हवाई नयनाभिराम दृश्य दिखेगा। हॉट एयर बैलून का किराया सोमवार तक घोषित हो सकता है।

आगरा विकास प्राधिकरण हॉट एयर बैलून की उड़ान कराएगा। सुबह 5.30 बजे से पहली उड़ान शुरू होगी। जिनमें सात से आठ पर्यटक बैठ सकेंगे। पहली उड़ान हॉट एयर बैलून को रस्सी से बांधकर होगी। जिसका किराया करीब 500 रुपये होगा। जबकि दूसरी उड़ान फ्री फॉल होगी। 11 सीढ़ी पार्क से हॉट एयर बैलून उड़ान भरेगा। दूसरी तरफ शिल्पग्राम या किसी अन्य स्थान पर उतरेगा। उतरने के स्थान को लेकर एडीए अधिकारियों में मंथन हो रहा है।

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ताज महोत्सव से हॉट एयर बैलून की उड़ान नियमित हो जाएगी। यूपी में आगरा पहला जिला है, जहां हॉट एयर बैलून से पर्यटक ताजमहल, आगरा किला सहित विभिन्न स्मारक व शहर की खूबसूरती को हवाई मार्ग से निहार सकेंगे। ताज महोत्सव 17 से 27 फरवरी तक चलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *