यूपी में यहां मुस्लिम समुदाय के लोग बनाते हैं खूबसूरत लकड़ी के मंदिर, जानें कौन से लकड़ी का होता है प्रयोग

निखील त्यागी/सहारनपुरः सहारनपुर में सागौन की लकड़ी पर मुस्लिम कारीगर बोहोत ही खूबसूरती से हाथ की कलाकारी कर मंदिर त्यार करते है. जिनकी डिमांड देश ही नहीं विदेशों में भी बहुत ज्यादा होती है. दुनिया में सबसे कीमती प्रकार की लकड़ी में से एक सागौन है. सागौन या टैकटोना ग्रैंडिस, अपने असाधारण जल प्रतिरोध और दीर्घायु के लिए प्रसिद्ध है. यही कारण है कि अधिकांश मंदिर में सागौन की लकड़ी का ही प्रयोग किया जाता है.

सहारनपुर के खाता खेड़ी निवासी कारीगर शकील अहमद ने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए मंदिरों को बहुत पसंद किया जाता है. शकील ने बताया कि उनके द्वारा छोटे-बड़े हर प्रकार के मंदिर बहुत ही सुंदर तरीके से बनाए जाते हैं.उनकी कारीगरी का प्रचार इतना है कि गली के अंदर जाकर भी लोग उनके संस्थान को ढूंढ लेते हैं. शकील ने बताया कि वह थोक व रिटेल दोनों प्रकार से मंदिरों की बिक्री करते हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है. शकील के संस्थान पर कई अन्य कारीगरों को भी रोजगार मिल रहा है.

22 साल से कर रहे लकड़ी का काम
कारीगर शकील अहमद ने बताया कि इससे पहले वह हैदराबाद में एक कारीगर के तौर पर मंदिर बनाने का काम करते थे. बाद में उन्होंने सहारनपुर में आकर भी लकड़ी से मंदिर बनाने का काम ही शुरू किया था. 22 वर्षों से लकड़ी के कारीगर का काम करने वाले शकील ने बताया कि मंदिर बनाने में वह सागवान की लकड़ी का अधिकतर प्रयोग करते हैं. इसके अलावा मंदिर में प्लाईवुड का भी इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि 4 फीट से लेकर 8 फीट तक के लकड़ी के मंदिरों को वह सुंदर तरीके से तैयार करते हैं.

एक्सपोर्टर के ऑर्डर पर तैयार करते हैं मन्दिर
लकड़ी के मशहूर कारीगर शकील ने बताया कि उनके पास एक्सपोर्ट करने वाले व्यापारियों के आर्डर आते रहते हैं. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड आदि जगहों पर भी उनके द्वारा तैयार किए गए लकड़ी के मंदिरों की काफी मांग रहती है. अन्य प्रदेशों के व्यापारी भी ऑर्डर देकर हमारे यहां मंदिर तैयार कराते हैं. शकील ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ऑर्डर पर मंदिर तैयार करवाता है, तो हमारे कारीगर उक्त व्यक्ति की मंशा के अनुसार ही लकड़ी का मंदिर तैयार कर देते हैं. मंदिर की कीमत पूछने पर शकील ने बताया कि 10 हजार रु से लेकर लाखों रुपए तक की कीमत के मंदिर उनके यहां तैयार होते हैं. यह मंदिर के डिजाइन व गुणवत्ता पर आधारित होता है.

Tags: Hindu Temple, Local18, Saharanpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *