धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक संस्था काम कर रही है जो खेलकूद में अपनी प्रतिभाओं को निखारने की ट्रेनिंग देती है. यह संस्था ऐसे युवक युवतियां को फ्री में तैयारी कराती है जिन्हें खेलों में रुचि होती है. वहीं यहां से कई बच्चे तैयारी कर अलग-अलग खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं.
फिरोजाबाद में फ्री ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले ट्रेनर अनिल लहरी ने बताया कि वह फिरोजाबाद के जलेसर रोड पर जिला ओलंपिक संघ नाम की एक संस्था चलाते हैं जो 12 साल पुरानी है. जहां हर तरह के खेलकूद की तैयारी कराई जाती है. वहीं इस संस्था में लड़कियों को जिम्नास्टिक जैसे कई खेलों की तैयारी कराई जाती है.
प्रतिभा निखारने के लिए मंच आवश्यक
उन्होंने बताया कि अगर किसी में एक अलग तरह की प्रतिभा है तो उसे हमारी संस्था जरूर मौका देती है. हमारे यहां कई ऐसे बच्चे हुए है जिनकी पारिवारिक स्थिति ठीक न होने पर उन्हे फ्री में ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से अपना नाम रोशन किया है. आज भी अगर कोई ऐसा प्रतिभाशाली बच्चा है और उसकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है तो हमारी संस्था उसे ट्रेनिंग से लेकर ओलंपिक तक ले जाने का खर्चा देती है और आप नाम रोशन करने का मौका देती है.
ट्रेनिंग के बाद इंटरनेशनल खेल चुके है बच्चे
अनिल लहरी ने बताया कि उनके यहां तैयारी करने के बाद बच्चा इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में भाग लेता है और अपना नाम रोशन करता है. यहां से मधु बघेल नाम की एक बच्ची ने जिम्नास्टिक में ट्रेनिंग ली और इंटरनेशन खेलने के बाद कई गोल्ड मेडल भी जीते है. आज भी कई इस बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हे यहां फ्री में ट्रेनिंग दी जा रही है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 10:20 IST