वसीम अहमद/अलीगढ़. अलीगढ़ के जंगलों में एक 12 फीट का लंबा अजगर देख लोगों में हड़कंप मच गया. जब राह चलते ग्रामीणों ने इस विशाल अजगर को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अजगर को पकड़ा जा सका. अजगर मिलने के बाद यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
अलीगढ़ के तहसील खैर के सोफा गांव के पास घना जंगल है. जहां से जंगली जानवर भी गांव की ओर अक्सर आ जाते हैं लेकिन इस बार गांव से सटे जंगल में 12 फीट का अजगर देखा गया. जंगल में अजगर मिलने की सूचना पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और इतने बड़े अजगर को देखकर अचंभित रह गए. हालांकि इस दौरान कुछ ग्रामीण अजगर के साथ खेलते हुए भी नजर आए. 12 फीट के लंबे अजगर को देख इलाके में पहले तो हड़कंप मच गया और लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना दी.
वन विभाग को सौंप दिया गया अजगर
जानकारी देते हुए गांव में रहने वाले विनय ने बताया कि गांव के निकट घना जंगल है. जहां से अक्सर जंगली जानवर गांव में घुस आते हैं लेकिन आज एक 12 फीट का लंबा अजगर गांव से सटे जंगल में देखा गया जिसकी सूचना पाकर सभी ग्रामीण यहां दौड़े चले आए. ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अजगर गांव की ओर बढ़ रहा था तो ग्रामीण लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और एक बोरी में बंद कर लिया. वन विभाग को दी सूचना के कुछ समय बाद वन विभाग की टीम जंगल में पहुंच गई और बोरे में बंद अजगर को अपने कब्जे में लेकर चली गई.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 16:01 IST