अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल करवट ले रहा है, जहां रविवार से लेकर मंगलवार तक प्रदेश में भारी बारिश का आलम था तो वहीं अब एक बार फिर से तापमान चढ़ेगा. लोगों को गर्मी का एहसास भी होगा. गुरुवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में धूप रहेगी. तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी हो सकती है.यानी धूप के साथ उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की माने तो मौसम केंद्र की ओर से पहले जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के महीने में अधिकतम तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से एक से दो डिग्री अधिक रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया था. उसी के मुताबिक सितंबर के महीने में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. हालांकि बहुत ज्यादा तापमान नहीं बढ़ेगा. एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसके अलावा पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन मौसम अब इसी तरह एक से दो दिन स्थिर रहेगा.
आज ऐसा रहेगा तापमान
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.
Tags: Heavy rain, Local18, Lucknow news, Up news in hindi, UP weather alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 07:24 IST