यूपी में बदलने वाला है मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइए तैयार

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:कड़ाके की सर्दी का इंतजार कर रहे प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. इस महीने के अंत तक कड़ाके की सर्दी पड़ने लग जाएगी. यही नहीं कोहरे की चादर कई जिलों पर चढ़ने लग जाएगी. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महीने के अंत में अधिकतम तापमान कई जिलों का 22 से 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जिन जिलों में अधिकतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. उनमें हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. उन्होंने बताया कि कानपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर और मेरठ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. रात में हल्की शीत लहर भी चलने लगी है.

इस साल ऐसी रहेगी ठंड

उन्होंने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी पड़ने लग जाएगी और दिसंबर में सर्दी अपना पूरा असर दिखाएगी. बात करें कि इस साल सर्दी कैसी रहेगी तो इस साल सर्दी सामान्य रहने वाली है यानी जिस तरह पिछले साल सर्दी देखने के लिए प्रदेश में मिली थी वैसी ही इस साल रहेगी. बहुत ज्यादा बदलाव नहीं रहेगा.

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *