यूपी में फिर बदलेगा मौसम, इस तारीख को कई जिलों में बारिश के आसार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव होने वाला है. लखनऊ मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों बाद के लिए मौसम बदलने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश में पछुआ हवा चलने की वजह से रात का तापमान गिर गया है. गुरुवार शुक्रवार की रात 6.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि दिन में धूप निकलने की वजह से राहत है.

उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश से राहत मिलने के बाद सर्द हवाएं चल रही हैं. हालांकि शुक्रवार को सर्द हवा की रफ्तार में कमी आ गई. जिससे धूप खिलने का असर दिखाई दिए और ठंड कम मेहसूस की गई. इस दौरान लोग घरों के बाहर मौसम का आनंद लेते नजर आए. इस दौरान गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम 6.4, अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में न्यूनतम 7.5, अधिकतम 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

‘राम मंदिर बनने से कौन खुश नहीं है..?’ सीएम योगी ने लिया किसका नाम..?

मौसम ले सकता है करवट
उत्तर प्रदेश में आगामी 12 जनवरी तक मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं, शनिवार और रविवार को मौसम शुष्क रहेगा. तेज धूप और ठंडी हवा परेशान कर सकती है. 15 फरवरी से फिर आसमान साफ हो जाएगा और चटक धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं.

UP Weather Update: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, इस तारीख को कई जिलों में बारिश के आसार

ऐसा रहा मौसम
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकलने के बावजूद भी बर्फीली हवा चलने की वजह से ठंड बरकरार है. हालांकि शुक्रवार को इस हवा की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से धूप का असर दिखाई दिया. शुक्रवार को लखनऊ में दिन का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री गिरावट के साथ 6.7 पहुंच गया.

Tags: Lucknow news, UP news, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *