लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सामान्य मौसम अब एक बार फिर करवट ले सकता है. लखनऊ मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में कुछ जिलों तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है. प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना है. मंगलवार को मौसम साफ रहा. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में तापमान 1.3 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. कई जिलों में अब तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि सुबह और शाम के वक्त मौसम ठंडा बना रहने की वजह से लोगों राहत मेहसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के दूसरे पखवाड़े में होली के पहले तापमान बढ़ने से तेज गर्मी पड़ने लगेगी. इस दौरान लखनऊ, मेरठ, वाराणसी समेत अन्य शहरों में सूरज की तपिश का ज्यादा असर पड़ेगा. तो वहीं प्रदेश में आज और गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
गदर मचाएगा मौसम! 11 राज्यों में होगी आफत की बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
बदलते मौसम का असर
उत्तर प्रदेश में मार्च महीने की शुरुआत तो भीषण बारिश के दौर के साथ हुई थी. बारिश के बाद मौसम साफ होने के साथ ही तापमान बढ़ने लगा, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंडक रही. बदलते मौसम का लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसकी वजह से लोगों को सर्दी, जुकाम बुखार जैसी बीमारियां हो रही हैं. इसमें बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. प्रदेश में अब दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इसकी वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है.
कितना रहा तापमान
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मौसम खुला रहा. इस दौरान हरदोई में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 33.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 31.8 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 34.7 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
.
Tags: Lucknow news, UP weather alert, Weather updates
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 07:44 IST