मेरठ :
उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. मेरठ के गंगानगर में चोर पीपीई किट पहनकर मोबाइल के शोरूम में दाखिल हुए और कथित तौर पर 60 लाख रुपये का सामान लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. चोर शोरूम के बगल के खाली प्लॉट से होकर दुकान में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, घटना का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह मोबाइल शोरूम के मालिक ने अपनी दुकान खोली. दुकान में से काफी गायब था. इसके बाद शोरूम के मालिक ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि चोरों ने करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर लिए.
मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने कहा, “गंगा नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 100 मोबाइल फोन चोरी किये गए हैं. चोरों में से एक, जो नकाबपोश था, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले की जांच चल रही है…”
ये भी पढ़ें :-