लखनऊ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

योगी सरकार की नई आबकारी नीति लागू होने को लेकर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य में कंट्री मेड शराब की विभिन्न कैटेगरीज को संक्षिप्त करते हुए इन्हें अब केवल चार हिस्सों में बांटा गया है। पहले ये नौ श्रेणियों में होती थीं और इनके दाम भी अलग अलग होते थे। उन्होंने बताया कि शराब की कीमतों में कमी लाने का सबसे बड़ा कारण यूपी में ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा देने की नीति है। इससे प्रदेश की दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म हुई है और राजस्व को भी फायदा मिल रहा है।
दुनियाभर में ग्रेन अल्कोहल की डिमांड, अब यूपी में हो रहा