UP HJS Recruitment 2023: लॉ की पढ़ाई करने के बाद जज बनने की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में जिला जज भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला जज के 83 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 को शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है. आवेदन फॉर्म इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर करना होगा.
इलाहाबाद हाईकोर्ट जिला जज भर्ती 2023 के लिए आवेदकों के पास लॉ की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. मतलब एलएलबी किया होना चाहिए. साथ ही कम से कम 7 साल तक एक वकील के रूप में प्रैक्टिस भी किया होना चाहिए. इसके लिए आयु सीमा की बात करें तो यह 1 जनवरी 2024 को 35 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट जिला जज भर्ती नोटिफिकेशन 2023
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये अप्लीकेशन फीस है. वहीं जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के दिव्यांग उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस के तौर पर 750 रुपये और SC/ST कैटेगरी से आने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करने होंगे. अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 1400 रुपये है.
जिला जज भर्ती में चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद हाईकोर्ट जिला जज भर्ती में चयन प्रक्रिया के तीन स्टेज होते हैं. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है. इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी होते हैं.
जिला जज की सैलरी
यूपी की जिला अदालतों में जिला जज बनने पर वेतनमान 51000-63000 रुपये होगा. इसके साथ में कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
BA, BSc, बीकॉम पास के लिए LIC में नौकरी का मौका, इस डेट तक कर दें अप्लाई
SBI Clerk Prelims: एसबीआई क्लर्क के लिए किया है आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम, डेट जारी
.
Tags: Allahabad high court, Government jobs, Job and career
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 18:46 IST