लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. ठंड खत्म होने की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं रोजाना सूरज की तपिश तेज होती जा रही है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं की वजह से अब भी हल्की ठंड लग रही है, लेकिन दोपहर के वक्त तेज धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. अब आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ने वाली है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौसम साफ है. दिन में तेज धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ रहा है. यूपी में शनिवार को मौसम शुष्क रहा है, दिन के समय तेज धूप खिली जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. अब हवाओं की रफ्तार कम होती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के अंत तक प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने की वजह से जोरदार गर्मी पड़ने लगेगी.
PM मोदी पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दरबार, कर रहे पूजा-अर्चना, CM योगी भी साथ मौजूद
15 मार्च तक बढ़ जाएगा तापमान
प्रदेश में आने वाले 15 मार्च तक तेज गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान ताजनगरी आगरा, लखनऊ और मेरठ समेत अन्य जिलों का तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. जिससे दिन धूप की वजह से गर्मा का एहसास होगा. प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं.
कहां कितना रहा तापमान
शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान हरदोई में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 27.0 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.4 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
.
Tags: Mausam News, UP news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 07:26 IST