लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां शीतलहर और घना कोहरा कहर बरपा रहा है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी में लोग ऊनी कपड़ों, अलाव और हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को अब सर्दी से राहत मिलने का इंतजार है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में सर्दी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत सहित यूपी में सर्दी की वजह से लोग परेशान हैं. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.9 और अधिकतम तापमान 20.5 दर्ज किया गया. इसके साथ ही हरदोई में न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 19.0, कानपुर में न्यूनतम 7.9 और अधिकतम 22.2, गोरखपुर में न्यूनतम 5.0 अधिकतम 14.9, वाराणसी में 6.4 न्यूनतम और अधिकतम 23.0 दर्ज किया गया.
कई जिलों में कोल्ड-डे
मौसम विभाग रविवार का कई जिलों में कोल्ड-डे रहने की संभावना जताई है. इस दौरान सुलतानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, सरस्वती गोंडा, गोरखरपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर समेत अन्य जिलों में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अयोध्या सहित 16 जिलों में येलो अलर्ट
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी ठंड कम नहीं होने वाली है. राज्य के 16 जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर में सर्दी का अलर्ट है.
.
Tags: Lucknow news, UP weather alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 07:21 IST